देखिए उदित नारायण के नेपाल से बॉलीवुड तक के संगीत के सफ़र को !

    देखिए उदित नारायण के नेपाल से बॉलीवुड तक के संगीत के सफ़र को !

    बॉलीवुड के वर्सटाइल प्लेबैक सिंगर उदित नारायण झा ने पिछले तीन दशक से हिंदी सहित कई भाषाओं में गाने गाकर बॉलीवुड में एक खास मुक़ाम हासिल किया है। उदित नारायण मूल रूप से नेपाल के भरदहा (ज़िला-सप्तरी) के रहने वाले हैं। इनकी माँ बिहार (भारत) की रहने वाली थीं। इसलिए इनका भारत और नेपाल दोनों देशों से गहरा लगाव रहा है। राजेश रोशन की फ़िल्म 'उनीस-बीस'1980 में पहली बार इन्हें गाना गाने का मौका मिला। इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

    इन्होंने राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और ऋतिक रोशन जैसे कलाकारों को पर्दे पर अपनी आवज़ दी है। बॉलीवुड में अलका याज्ञनिक के साथ इन्होंने सबसे ज़्यादा गीत गाये हैं। उदित नारायण अपने गानों के लिए अब तक चार नेशनल अवार्ड्स जीत चुके हैं, जिमें लगान का खूबसूरत गीत 'मितवा' भी शामिल है। भारत सरकार इन्हें पद्मा श्री और पद्मा भूषण सम्मान से नवाज़ चुकी हैं। 

    देखिए उदित नारायण के कुछ सदाबहार और लोकप्रिय गानों को यहाँ


    तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त - मोहरा !

    बिन तेरे सनम - यारा दिलदारा !

    मेहंदी लगा के रखना - डीडीएलजे !

    आये हो मेरे जिंदगी में - राजा हिंदुस्तानी !

    घर से निकलते ही - पापा कहते हैं !

    मुझे नींद न आए - दिल !

    अरे-रे-अरे ये क्या हुआ - दिल तो पागल है !

    भोली सी सूरत - दिल तो पागल है !

    ऐ अज़नबी तु भी कभी - दिल से !

    क्यों किसी को वफ़ा - तेरे नाम !

    पहला नशा - जो जीता वही सिकंदर !

    चाँद छुपा बादल में - हम दिल दे चुके सनम !

    लेटेस्ट ख़बरों और अपडेट के लिए फ्री में डाउनलोड करें  Desimartini App !