सोनम कपूर की ये तस्वीरें आपने कहीं नही देखी होंगी !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: prernapratham.singh (एडिटोरियल टीम)
सोनम कपूर को आठ साल हो गए बॉलीवुड में डेब्यू किये हुए जब उन्होंने साँवरिया फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत की थी। तब से संजय लीला भंसाली की साँवरिया से लेकर अब राम माधवानी की 'नीरजा' तक, इस 30 वर्षीया एक्ट्रेस ने काफी लम्बा सफर तय कर लिया है। भोली भाली सकीना से लेकर 'आयशा' की फैशनिस्टा तक, 'दिल्ली 6' की बिंदास बिट्टू शर्मा और 'खूबसूरत' की बबली मिली जैसे किरदार करने के बाद सोनम अब तक तारीफ और बुराईयाँ सब कुछ झेल चुकी हैं।
अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट जोकि एयर होस्टेस नीरजा भनोट की असली ज़िन्दगी पर आधारित है , सोनम बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाने जा रही हैं। लेकिन एक एक्ट्रेस होने के अलावा सोनम फूडी हैं, फैशन आइकॉन हैं, पढ़ाकू हैं और अपने पापा की दुलारी हैं !
देखिये उनके जीवन की कुछ अनदेखी तसवीरें जो आपको कहीं नहीं दिखेंगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें