इस बार सभी बड़े अवार्ड्स जीत ले जाएंगे बॉलीवुड के ये 5 स्टार्स !

    इस बार सभी बड़े अवार्ड्स जीत ले जाएंगे बॉलीवुड के ये 5 स्टार्स !

    साल 2017 का अवार्ड सीज़न शुरू हो चुका है और कुछ फिल्मों और स्टार्स को अलग अलग केटेगरी के लिए नोमिनेट किया गया है। अवार्ड शोज़ के सीज़न की शुरुआत हाल ही में स्टार स्क्रीन अवार्ड्स के साथ हुई और विजेताओं की लिस्ट को देखते हुए हम ये कह सकते हैं कि आखिरकार बॉलीवुड ने भारतीय सिनेमा में हुए बदलावों को अपना लिया है और अच्छी परफॉरमेंस वाली फ़िल्मों और एक्टर्स को सराहा जा रहा है।

    काफी लम्बे समय से हम बॉलीवुड के अवार्ड्स शोज़ में बड़े-बड़े एक्टर्स, डायरेक्टर और क्रिटिक्स को अवार्ड्स मिलते देखते आ रहे हैं जो काफी हद तक समय का वर्य्थ होना लगता है क्योंकि शो को देखकर समझ आता है कि कई अवार्ड्स ख़रीदे गये हैं। आज के समय में ये बात लोग समझते हैं और कई बड़े स्टार्स ने खुद कुबूला भी है कि उन्होंने बहुत से अवार्ड्स को खरीदा है। फिर भी हाल के समय में ये बात बदलती हुई नज़र आ रही है और अच्छे कंटेंट वाली फ़िल्में बॉक्स-ऑफिस और इन अवार्ड शोज़ पर धूम मचा रही हैं।

    2017 में कई बड़े बजट की फ़िल्में ब्लॉकबस्टर और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्में आई हैं। इसके अलावा कुछ एक्टर्स ने भी अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन इस साल किया है। इसके साथ साथ कई फिल्मों का निर्देशन कमाल था और कुछ गायकों के के गानों ने हमारे दिलों को छू लिया था। इसी के आधार पर आज हम आपको बता रहे हैं उन 5 सितारों के बारे में जो इस साल अलग-अलग केटेगरी के अवार्ड्स को अपने नाम कर ले जाएंगे।

    बेस्ट एक्टर

    इस बार सभी बड़े अवार्ड्स जीत ले जाएंगे बॉलीवुड के ये 5 स्टार्स !

    ये केटेगरी सभी को प्यारी है और हमेशा ही न्यूज़ हैडलाइन का हिस्सा बनती है। इस साल बेस्ट एक्टर की केटेगरी के लिए कई बेहतरीन एक्टर्स ने अपनी बढ़िया परफॉरमेंस का प्रदर्शन किया है। फिल्म 'न्यूटन' में राजकुमार राव का काम अभी तक की सबसे अच्छी परफॉरमेंस मानी जा रही हैं तो वहीं फिल्म 'हिंदी मीडियम' में राज बत्रा का किरदार निभाते इरफ़ान खान को आप बिल्कुल अनदेखा नहीं कर सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस बार बॉलीवुड के तीन में से एक भी खान के जीतने की उम्मीद नहीं दिख रही है।

    बेस्ट एक्ट्रेस

    इस बार सभी बड़े अवार्ड्स जीत ले जाएंगे बॉलीवुड के ये 5 स्टार्स !

    इस साल का सबसे कठिन चुनाव होगा बेस्ट एक्ट्रेस को चुनना। क्योंकि इस साल किसी लीडिंग एक्ट्रेस ने मुश्किल से ही कोई अच्छी परफॉरमेंस दी है। एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में सुलु की भूमिका निभाकर सभी का दिल खुश कर दिया है तो वहीं कोंकणा सेन शर्मा अपनी फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' में अपनी परफॉरमेंस के लिए खूब सराहना मिल रही है। इन दोनों के अलावा कोई परफॉरमेंस इतनी ख़ास नहीं थी। हालांकि अगर फिल्म 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज़ हुई होती तो दीपिका की परफॉरमेंस की चर्चा हर जगह हो रही होती लेकिन विवाद के चलते ये फिल्म अब अगले साल आएगी।

    बेस्ट डायरेक्टर

    इस बार सभी बड़े अवार्ड्स जीत ले जाएंगे बॉलीवुड के ये 5 स्टार्स !

    बॉलीवुड के कई डायरेक्टर इस केटेगरी में आने की काबिलियत रखते हैं। फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए अश्विनी अय्यर तिवारी, फिल्म 'न्यूटन' के लिए अमित वी मासुरकर, फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए साकेत चौधरी और फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के लिए अलंकृता श्रीवास्तव इस साल बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड को जीतने की रेस में आगे हैं। क्योंकि इन सभी ने कमाल की फ़िल्में बनाई हैं और बॉक्स-ऑफिस पर धमाके किये हैं।

    बेस्ट फिल्म

    इस बार सभी बड़े अवार्ड्स जीत ले जाएंगे बॉलीवुड के ये 5 स्टार्स !

    एक बार फिर इस केटेगरी में प्रतियोगिता बाहर ज़्यादा है क्योंकि इसके दावेदार बहुत हैं। फिल्म 'हिंदी मीडियम', 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' और 'शुभ मंगल सावधान' इस रेस का बड़ा हिस्सा हैं।

    बेस्ट सिंगर

    इस बार सभी बड़े अवार्ड्स जीत ले जाएंगे बॉलीवुड के ये 5 स्टार्स !

    जब गानों की बात आती है उसमें अरिजीत सिंह का नाम लिया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये समय अरिजीत के करियर का सबसे महत्वपूर्ण समय है और आज के समय में वे बॉलीवुड की हर फिल्म में गाने गा रहे हैं। पिछले साल फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में गाना गाने के बाद उन्होंने बेस्ट सिंगर का अवार्ड अपने नाम किया था। इस साल भी उन्होंने 'रईस' और 'जग्गा जासूस' जैसी फिल्मों में गाने गाये हैं और सभी का दिल खुश किया है। वहीं फीमेल केटेगरी की बात की जाये तो सिंगर शाशा तिरुपति का गाय गाना 'कान्हा' फ़िलहाल सबसे आगे है।