सेक्रेड गेम्स 2, लस्ट स्टोरीज, द रीमिक्स और एक्ट्रेस राधिका आप्टे को एमी इंटरनेशनल अवार्ड्स में नॉमिनेशन!

    सेक्रेड गेम्स 2 और राधिका आप्टे को एमी एमी अवार्ड्स में नॉमिनेशन

    सेक्रेड गेम्स 2, लस्ट स्टोरीज, द रीमिक्स और एक्ट्रेस राधिका आप्टे को एमी इंटरनेशनल अवार्ड्स में नॉमिनेशन!

    टीवी एंटरटेनमेंट में दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड्स में से एक एमी अवार्ड्स (Emmy Awards) में नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजिनल सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ - फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’, अमेज़न प्राइम विडियो के ओरिजिनल शो ‘द रीमिक्स’ और एक्ट्रेस राधिका आप्टे को नॉमिनेशन मिला है। अनुराग कश्यप और नीरज घायवान द्वारा डायरेक्टेड ‘सेक्रेड गेम्स 2’ को एमी के लिए नॉमिनेट किया गया है। 

    अनुराग ने अपने इन्स्टाग्राम पेज पर ये जानकारी शेयर की। आपको बता दें कि अनुराग ‘लस्ट स्टोरीज’ के 4 डायरेक्टर्स में से एक हैं। एक्ट्रेस राधिका आप्टे को ‘लस्ट स्टोरीज’ में उनकी परफॉरमेंस के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। अनुराग ने ये खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या दिन है! 3 एमी नॉमिनेशन। 1. लस्ट स्टोरीज (बेस्ट मिनी सीरीज) 2. सेक्रेड गेम्स (बेस्ट ड्रामा) 3. राधिका आप्टे (बेस्ट एक्ट्रेस- लस्ट स्टोरीज)।’ 

    वहीँ दूसरी तरफ अमेज़न प्राइम के शो ‘द रीमिक्स’ को ‘नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट’ की केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। ये शो एक तरह का म्यूजिक चैलेंज है जिसमें संगीतकार बॉलीवुड गानों को रीमिक्स करते हैं। सुनिधि चौहान, अमित त्रिवेदी और न्युक्लेया इस शो के जज हैं।

    47वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 25 नवम्बर को न्यू यॉर्क के ‘द हिल्टन’ में होंगे।