66वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स Live Updates: विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर अवार्ड!

    66वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स

    66वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स Live Updates: विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर अवार्ड!

    66वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू हो चुके हैं। नेशनल फिल्म अवार्ड्स, हर साल भारतीय सिनेमा के लिए दिए जाने वाले अवार्ड्स में सबसे ऊपर माने जाते हैं।

    इस साल के नेशनल फिल्म अवार्ड्स भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बजाय भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा दिए जा रहे हैं, लेकिन राष्ट्रपति अवार्ड विजेताओं से खुद चाय पर मुलाक़ात करेंगे। इस बार अवार्ड सेरेमनी को सोनाली कुलकर्णी और दिव्या दत्ता होस्ट कर रही हैं। 66वें नेशनल फिल्म अवार्ड में विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा, वहीँ कीर्ति सुरेश बेस्ट एक्ट्रेस के लिए सम्मानित की जाएंगी। ‘बधाई हो’ को मोस्ट पॉपुलर फिल्म की केटेगरी में अवार्ड दिया जाएगा।

    यहाँ जानिए 66वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स से जुड़े सारे अपडेट:

    इनको भी मिले अवार्ड

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: 'चुंबक' के लिए सवानंद किरकिरे
    बेस्ट डायरेक्शन: 'उरी' के लिए आदित्य धार
    बेस्ट फीचर फिल्म: हेलागुरु (गुजराती)

    अक्षय कुमार को सोशल मुद्दों पर पैडमेन के लिए बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला

    कीर्ति सुरेश को फिल्म महानती के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।

     

    बेस्ट एक्टर के लिए आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को नेशनल अवार्ड मिला।

    सुरेखा सीकरी नेशनल अवार्ड लेने के लिए व्हील चेयर पर पहुंची

    संजय लीला भंसाली को पद्मावत के लिए म्यूजिक डायरेक्शन कैटेगरी में अवार्ड मिला

    सभा को संबोधित करते सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

    बेस्ट स्पेशल इफ़ेक्ट के लिए 'ऑ' और 'के जी फ' को मिला अवार्ड 

    'पद्मावत' के गाने 'घूमर' को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए मिला अवार्ड

    बेस्ट एक्शन के लिए 'के जी एफ़' को अवार्ड

    क्षेत्रीय भाषाओं की बेस्ट फिल्मों को मिल रहा है अवार्ड:

    बेस्ट बंगाली फिल्म: एक जे छिलो राजा 

    बेस्ट मलयालम फिल्म: सूडानी फ्रॉम नाइजीरिया

    बेस्ट तेलुगु फिल्म: महानती

    बेस्ट कन्नड़ फिल्म; नथीचरामी

    बेस्ट कोंकणी फिल्म; अमोरी

    बेस्ट असमिया फिल्म; बुलबुल कैन सिंग

    बेस्ट पंजाबी फिल्म: हरजीता

    बेस्ट गुजराती फिल्म: रेवा

    बेस्ट फीचर फिल्म; टर्टल 

    बेस्ट पंचांग फिल्म: इन द लैंड ऑफ़ पॉइज़नस वीमेन 

    बेस्ट गारो फिल्म: अन्ना

    बेस्ट मराठी फिल्म: भोंगा 

    बेस्ट तमिल फिल्म- बरम

    बेस्ट हिंदी फिल्म: अन्धाधुन

    बेस्ट उर्दू फिल्म: हामिद

    नॉन फीचर फिल्म केटेगरी में विजेता-

    बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज़: चलो जीते हैं बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म: कसाब

    सोशल जस्टिस फिल्म: व्हाई मी, एकांत

    बेस्ट इन्वेस्टीगेशन फिल्म: अमोली

    बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म: स्वीमिंग थ्रू द डार्कनेस

    बेस्ट एजुकेशनल फिल्म; सरलभ विरला

    बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशू: तलाते कुंजी

    बेस्ट प्रमोशनल फिल्म: रीडिस्कवरिंग जहन्नुम

    बेस्ट फिल्म ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी:  जी डी नायडू: द एडिसन ऑफ़ इंडिया

    बेस्ट कल्चरल फिल्म: मुनकर

    बेस्ट डेब्यू नॉन-फीचर फिल्म ऑफ़ अ डायरेक्टर: फेलुदा

    बेस्ट नॉन फीचर फिल्म: सनराइज़, द सीक्रेट लाइफ ऑफ़ फ्रोग्स

    उत्तराखंड को मिल सम्मान- मोस्ट फिल्म-फ्रेंडली स्टेट

    मलयालम पुस्तकों- मनो प्रार्थना पुली और अ कल्ट ऑफ़ देयर ऑन को 'बेस्ट बुक ऑन सिनेमा' के लिए स्पेशल मेंशन दिया गया

    ब्लेस जॉनी (मलयालम) और अनंत विजय (हिंदी) को 'बेस्ट फिल्म क्रिटिक' का अवार्ड 

    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सेक्रेटरी रवि मित्तल ने उपराष्ट्रपति से 'दादा साहब फाल्के' अवार्ड विनर अमिताभ बच्चन के लिए अलग से एक छोटी सी सेरेमनी रखने का आग्रह किया जो स्वास्थ्य कारणों से मौजूद नहीं हैं।

    उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आने के साथ शुरू हुआ समारोह, गाया गया राष्ट्र गान।

    अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर के बताया अवार्ड समारोह में न आ पाने का कारण।

    अवार्ड जीतने वाली फिल्मों के प्रेजेंटेशन के  शुरू हुआ समरोह, दिव्या दत्ता और सोनाली कुलकर्णी कर रही हैं होस्ट।