अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हाथों मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार!

    अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति के हाथों मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार!

    अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हाथों मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार!

    बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को रविवार शाम को सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म इंडस्ट्री के वेटरन अमिताभ को राष्ट्रपति भवन में सिनेमा के इस सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा गया। इस मौके पर अमिताभ को बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा तमाम अलग-अलग फील्ड के लोगों ने बधाई देनी शुरू कर दी। 

    अमिताभ के साथ कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें किसी और बेहतर व्यक्ति का नाम नहीं याद पड़ता जिसे ये सम्मान दिया जा सकता हो। आपको बता दें कि ये अवार्ड भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले धुंडीराज गोविन्द फाल्के के नाम पर उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने सिनेमा के विकास और प्रचार में बहुमूल्य योगदान दिया है। इसकी शुरुआत 1969 में हुई थी।

    इस अवार्ड के साथ एक स्वर्ण कमल के साथ 10 लाख रूपए नगद भी दिए जाते हैं। आपको बता दें कि अमिताभ को ये अवार्ड मिलने की घोषणा पहले ही हो चुकी थी। 23 दिसंबर को 67वें नेशनल अवार्ड्स की सेरेमनी भी हुई थी, लेकिन अमिताभ अपनी ख़राब सेहत की वजह से इस इवेंट को अटेंड नहीं कर सके थे, इसलिए उन्हें आज राष्ट्रपति के हाथों एक अलग सेरेमनी में ये अवार्ड दिया गया।