फिल्मफेयर OTT अवार्ड्स 2020: 'पाताल लोक' का जलवा, सुष्मिता और मनोज बाजपाई को भी ट्रॉफी; देखें लिस्ट!

    फिल्मफेयर OTT अवार्ड्स 2020: 'पाताल लोक' का जलवा

    फिल्मफेयर OTT अवार्ड्स 2020: 'पाताल लोक' का जलवा, सुष्मिता और मनोज बाजपाई को भी ट्रॉफी; देखें लिस्ट!

    कोरोना के दौर में जब फिल्में रिलीज़ नहीं हो रही थीं और एंटरटेनमेंट की दुनिया सूनी पड़ी थी, तब रक्षक बनकर सामने आए ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म। नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर, ज़ी5 और कई ऐसे प्लेटफॉर्म इस समय मौजूद हैं जो कंटेन्ट और एंटरटेनमेंट को एक नई परिभाषा दे रहे हैं। तो जब फिल्मों के अवार्ड होते हैं, ओटीटी के क्यों नहीं! फिल्मों की दुनिया में प्रतिष्ठित माने जाने वाले फिल्मफेयर ने शनिवार को ओटीटी अवार्ड्स का पहला एडिशन सेलिब्रेट किया। जहां अनुष्का शर्मा की कंपनी के बैनर तले बनी ‘पाताल लोक’ ने कई कैटेगरीज़ में अवार्ड जीते, वहीं मनोज बाजपाई स्टारर ‘द फ़ैमिली मैन’ का भी जलवा रहा। यहाँ देखिए फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स के विनर्स की पूरी लिस्ट:

    बेस्ट सीरीज़- पाताल लोक

    बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज़)- अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय (पाताल लोक)

    बेस्ट सीरीज़ (क्रिटिक्स)- द फ़ैमिली मैन

    बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स)- कृष्णा डीके और राज निदिमोरु (द फ़ैमिली मैन)

    बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज़ (मेल)- जयदीप अहलावत (पाताल लोक)

    बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज़ (फ़ीमेल)- सुष्मिता सेन (आर्या)

    बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज़ (क्रिटिक्स)- मनोज बाजपाई (द फ़ैमिली मैन)

    बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज़ (क्रिटिक्स)- प्रियामणि (द फ़ैमिली मैन)

    बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज़ (मेल)- जितेंद्र कुमार (पंचायत)

    बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज़ (फ़ीमेल)- मिथिला पालकर (द लिटल थिंग्स- सीजन 3)

    बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज़ (क्रिटिक्स)- ध्रुव सहगल (द लिटल थिंग्स- सीजन 3)

    बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज़ (क्रिटिक्स)- सुमुखी सुरेश (पुष्पावल्ली- सीजन 2)

    बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल इन ड्रामा सीरीज़ (मेल)- अमित साध (ब्रीथ: इनटू द शैडोज़)

    बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल इन ड्रामा सीरीज़ (फ़ीमेल)- दिव्य दत्ता (स्पेशल ऑप्स)

    बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल इन कॉमेडी सीरीज़ (मेल)- रघुबीर यादव (पंचायत)

    बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल इन कॉमेडी सीरीज़ (फ़ीमेल)- नीना गुप्ता (पंचायत)

    बेस्ट नॉन-फ़िक्शन ओरिजिनल (सीरीज़/स्पेशल)- टाइम्स ऑफ म्यूजिक

    बेस्ट कॉमेडी (सीरीज़/स्पेशल)- पंचायत

    बेस्ट फिल्म (वेब ओरिजिनल)- रात अकेली है

    बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल)- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (रात अकेली है)

    बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म (फ़ीमेल)- तृप्ति डिमरी (बुलबुल)

    बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल इन वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल)- राहुल बोस (बुलबुल)

    बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल इन वेब ओरिजिनल फिल्म (फ़ीमेल)- सीमा पाहवा (चिंटू का बर्थडे)

    बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी (सीरीज़)- सुदीप शर्मा, सागर हवेली, हार्दिक मेहता और गुंजित चोपड़ा (पाताल लोक)

    बेस्ट स्क्रीनप्ले (सीरीज़)- सुदीप शर्मा (पाताल लोक)

    बेस्ट डायलॉग- सुमित अरोड़ा, सुमन कुमार, राज निदिमोरु, कृष्णा डीके (द फ़ैमिली मैन)

    बेस्ट सिनेमैटोग्राफी (सीरीज़)- सिल्वेस्टर फ़ोन्सेका उर स्वप्निल सोनवाने (सेक्रेड गेम्स 2)

    बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन (सीरीज़)- रजनीश हेदाओ (द फॉरगॉटन आर्मी- आज़ादी के लिए)

    बेस्ट एडिटिंग (सीरीज़)- प्रवीण कथिकुलोथ (स्पेशल ऑप्स)

    बेस्ट कॉस्टयूम डिज़ाइन (सीरीज़)- आयशा खन्ना (द फॉरगॉटन आर्मी- आज़ादी के लिए)

    बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (सीरीज़)- आलोकनन्दा दासगुप्ता (सेक्रेड गेम्स 2)

    बेस्ट ओरिजिनल साउंड ट्रैक (सीरीज़)- अद्वैत नेमलेकर (स्पेशल ऑप्स)