Oscar's 2020: 'जोकर' ने को मिला बेस्ट एक्टर, 'पैरासाइट' को सबसे ज्यादा 4 अवार्ड; देखें पूरी विनर्स लिस्ट!

    Oscar's 2020: 'जोकर' ने को मिला बेस्ट एक्टर

    Oscar's 2020: 'जोकर' ने को मिला बेस्ट एक्टर, 'पैरासाइट' को सबसे ज्यादा 4 अवार्ड; देखें पूरी विनर्स लिस्ट!

    दुनिया भर में फिल्मों का सबसे बड़ा अवार्ड शो माने जाने वाले ऑस्कर अवार्ड्स की सेरेमनी आज लॉस एंजेलेस के डॉल्बी थिएटर में पूरी हो चुकी है। ऑस्कर 2020 में अवार्ड्स की रेस के लिए ‘जोकर’, ‘मैरिज स्टोरी’, ‘पैरासाइट’ और ‘1917’ जैसी बेहतरीन फ़िल्में दौड़ में थीं। इस बार के ऑस्कर में सबसे ज्यादा अवार्ड्स जीते साउथ कोरिया की फिल्म ‘पैरासाइट’ ने जिसे बेस्ट फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट डायरेक्शन कैटेगरी में कुल 4 अवार्ड मिले। यहां पढ़ें ऑस्कर 2020 के पूरे विनर्स की लिस्ट:  

    1. बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- ब्रैड पिट (वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड)

    2. बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- टॉय स्टोरी 4

    3. बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- हेयर लव 

    4. बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- पैरासाइट (बोंग जून हो और हान जिन वोन)

    5. बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले- जोजो रैबिट (टाइका वायटीटी)

    6. बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द नेबर्स विंडो (मार्शल करी)

    7. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन- वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड 

    8. बेस्ट कॉस्टयूम डिजाईन- लिटल वीमेन 

    9. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- अमेरिकन फैक्ट्री 

    10. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट-  लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन अ वॉरज़ोन (इफ़ यू आर अ गर्ल)

    11. बेस्ट एक्ट्रेस इन अ स्पोर्टिंग रोल- लॉरा डर्न (मैरिज स्टोरी)

    12. बेस्ट साउंड एडिटिंग- फ़ोर्ड वर्सेज़ फ़रारी (डोनाल्ड सिलवेस्टर)

    13. बेस्ट साउंड मिक्सिंग- 1917 (मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन)

    14. बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- 1917 (रॉजर डीकिंस)

    15. बेस्ट फिल्म एडिटिंग- फ़ोर्ड वर्सेज़ फ़रारी (माइकल मैक कस्कर और एंड्रू बकलैंड)

    16. बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स- 1917 

    17. बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- बॉम्बशेल 

    18. बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- पैरासाइट (साउथ कोरिया)

    19. बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- जोकर (हिल्डर गुआनाडॉटिर)

    20. बेस्ट ओरिजिनल साँग- (आई एम गॉना) लव मी अगेन, फिल्म- रॉकेटमैन, कम्पोज़र- एल्टन जॉन और बर्नी टॉपिन 

    21. बेस्ट डायरेक्शन- पैरासाइट (बोंग जून हो)

    22. बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल- वक़ीन फ़ीनिक्स

    23. बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल- रेने ज़ेलवेगर

    24. बेस्ट पिक्चर- पैरासाइट