ऑस्कर 2021: इरफान खान, भानु अथईया को दी गई श्रद्धांजलि; सुशांत और ऋषि कपूर को वेबसाइट पर किया याद!

    ऑस्कर 2021: इरफान खान, भानु अथईया को दी गई श्रद्धांजलि

    ऑस्कर 2021: इरफान खान, भानु अथईया को दी गई श्रद्धांजलि; सुशांत और ऋषि कपूर को वेबसाइट पर किया याद!

    सोमवार की सुबह, तड़के साढ़े पाँच बजे से 93वें ऑस्कर अवार्ड्स यानी ऑस्कर अवार्ड्स 2021 देख रहे भारतीय फिल्म फैंस की आंखें तब नाम हो आईं, जब अवार्ड्स के ‘मेमोरियम’ सेगमेंट में सिनेमा से जुड़ी उन हस्तियों को याद किया गया जो बीते साल इस दुनिया को अलविदा कह गए। हॉलीवुड के शॉन कॉनरी और चैडविक बोसमैन जैसे शानदार कलाकारों को याद करती इस लिस्ट में, भारत के बेहद टैलेंटेड एक्टर इरफान खान समेत, यंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत और ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय भानु अथईया के नाम शामिल थे।

    ऑस्कर 2021: इरफान खान, भानु अथईया को दी गई श्रद्धांजलि; सुशांत और ऋषि कपूर को वेबसाइट पर किया याद!

    बता दें, 1982 में फिल्म ‘गांधी’ के कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए ऑस्कर जीतने वालीं भानु, इस सम्मान को पाने वाली पहली भारतीय थीं। वहीं, इरफान केवल भारत में ही नहीं, दुनिया भर में सिनेमा फैंस के चहेते थे। उन्होने हॉलीवुड के लिए ‘द नेमसेक’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ और ‘जुरासिक पार्क’ जैसी शानदार फिल्में की हैं।

    ऑस्कर 2021: इरफान खान, भानु अथईया को दी गई श्रद्धांजलि; सुशांत और ऋषि कपूर को वेबसाइट पर किया याद!

    इसके अलावा पिछले साल भारतीय सिनेमा के लिए आपूरणीय क्षति छोड़ गए यंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत और ऋषि कपूर को भी ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी ने अपने इस वीडियो में तो नहीं याद किया मगर ऑस्कर की वैबसाइट के मेमोरियम सेक्शन में उन्हें भी याद किया गया है।

    ऑस्कर 2021: इरफान खान, भानु अथईया को दी गई श्रद्धांजलि; सुशांत और ऋषि कपूर को वेबसाइट पर किया याद!

    ऑस्कर 2021: इरफान खान, भानु अथईया को दी गई श्रद्धांजलि; सुशांत और ऋषि कपूर को वेबसाइट पर किया याद!

    ऑस्कर 2021: इरफान खान, भानु अथईया को दी गई श्रद्धांजलि; सुशांत और ऋषि कपूर को वेबसाइट पर किया याद!

    ऑस्कर 2021: इरफान खान, भानु अथईया को दी गई श्रद्धांजलि; सुशांत और ऋषि कपूर को वेबसाइट पर किया याद!

    इस बात की जानकारी फैंस को बहुत देर तक नहीं थी और फैंस इसके लिए एकेडमी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू भी कर चुके थे। भारतीय सिनेमा के आइकॉन सत्यजित रे के साथ 14 यादगार फिल्मों में काम कर चुके सौमित्र चटर्जी और हाल ही में इस संसार से विदा लेने वालीं एक्ट्रेस शशिकला को भी एकेडमी ने अपनी वैबसाइट पर जगह दी।