ऑस्कर्स 2021 लाइव अपडेट्स: 'नोमैडलैंड' को 'बेस्ट पिक्चर' समेत 3 अवार्ड्स, यहाँ देखें विजेताओं के नाम !

    ऑस्कर्स 2021 लाइव अपडेट्स: यहाँ देखें विजेताओं के नाम!

    ऑस्कर्स 2021 लाइव अपडेट्स: 'नोमैडलैंड' को 'बेस्ट पिक्चर' समेत 3 अवार्ड्स, यहाँ देखें विजेताओं के नाम !

    दुनिया भर में सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान कहे जाने वाले 93वें एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर्स का 2021 एडिशन सोमवार सुबह शुरू हो चुका है। और इस बार की ऑस्कर सेरेमनी, अपने आप में अनदेखी, अनसुनी और एकदम नई है। क्यों? क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के चलते, इस बार की सेरेमनी को पेश करने का अंदाज़ पूरी तरह बदल गया है और इस बार दुनिया के इस सबसे चमकदार अवार्ड शो का इतिहास बदलने को तैयार है। हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर से टेलेकास्ट होने वाली ऑस्कर सेरेमनी, इस बार पहुँच गई है लॉस एंजेलेस के यूनियन स्टेशन। और इस बार शो में न होस्ट होंगे, न जनता होगी, और न ही हमारे दौर में क्राइसिस की निशानी बन चुके फेस मास्क होंगे।

    इस बार अवार्ड शो के नॉमिनेशन में सबसे बड़ा हिस्सा है ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का, जिसके हिस्से आए हैं 36 नॉमिनेशन। नेटफ़्लिक्स इस बार ‘बेस्ट पिक्चर’ के अपने सपने के लिए तगड़ी टक्कर देने वाला है और सबसे ज़्यादा चान्स है इसकी फिल्म ‘द ट्रायल ऑफ शिकागो 7’। लेकिन माना जा रहा है कि इस कैटेगरी के लिए सबसे बड़ी चैलेंजर है क्लोई ज़्हाओ की ‘नोमैडलैंड’। और अगर ये फिल्म ‘बेस्ट पिक्चर’ का अवार्ड जीतने में कामयाब होती है, तो ये इस कैटेगरी में अवार्ड जैटने वाली अभी तक की सबसे कम बजट वाली फिल्म हो जाएगी। तो बने रहिए हमारे साथ और देखते रखिए ऑस्कर्स विजेताओं के नाम यहाँ:

    एंथनी हॉप्किन्स को ‘द फादर’ के लिए मिला ‘बेस्ट एक्टर’ का ऑस्कर अवार्ड

    एंथनी हॉप्किन्स की क्रिटिक्स द्वारा सराही गई परफॉर्मेंस को एकेडमी ने भी इस साल की सबसे बेहतरीन एक्टिंग परफॉर्मेंस मानते हुए उन्हें ‘बेस्ट एक्टर’ अवार्ड दिया। फिल्म के लिए ये दूसरा ऑस्कर अवार्ड रहा।

    फ़्रांसेस मैकडोर्मंड को ‘नोमैडलैंड’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड

    ‘नोमैडलैंड’ इस साल सबसे ज़्यादा ऑस्कर जीतने वाली फिल्म बन गई और फ़्रांसेस के ऑस्कर के साथ फिल्म के ऑस्कर अवार्ड्स की कुल गिनती 3 पहुँच गई।

    ‘नोमैडलैंड’ ने जीता ‘बेस्ट पिक्चर’ का ऑस्कर

    क्लोई ज़्हाओ के लिए ये शाम बेहद यादगार बन गई। डायरेक्शन के साथ-साथ उनकी फिल्म ‘नोमैडलैंड’ ने ‘बेस्ट पिक्चर’ का अवार्ड भी अपने नाम कर लिया।

    ‘जूडास एंड द ब्लैक’ मेसियाह’ को शाम का दूसरा ऑस्कर

    ‘जूडास एंड द ब्लैक’ मेसियाह’ को ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में शाम का दूसरा अवार्ड मिला और फिल्म के गाने ‘फाइट फॉर यू’ के लिए डर्न्स्ट एमिली 2, टियारा थॉमस और एच॰ई॰आर को अवार्ड दिया गया।

    ‘सोल’ को मिला एक और ऑस्कर

    ट्रेंट रेजनर, एटिकस रॉस और जॉनबटिस्ते को ‘बेस्ट ओरिजिनल स्कोर’ के अवार्ड के साथ ‘सोल’ के खाते में दो ऑस्कर अवार्ड हो गए।

    ‘साउंड ऑफ मेटल’ को फिल्म एडिटिंग के लिए मिला दूसरा ऑस्कर

    साउंड कैटेगरी के बाद, ‘साउंड ऑफ मेटल’ ने एकेडमी अवार्ड की शाम दूसरा अवार्ड भी अपने नाम कर लिया और इसके लिए फिल्म एडिटिंग में बाफ़्टा जीतने वाले मिकेल ई जी ने इस बार ऑस्कर भी अपने नाम कर लिया।

    ‘मैंक’ को मिले दो ऑस्कर- सिनेमैटोग्राफी और प्रोडक्शन डिज़ाइन

    ‘मैंक’ ने एक के बाद एक 93वें एकेडमी अवार्ड्स में दो ऑस्कर जीते। जहां एरिक मेसरश्मिट की सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में जीत हुई, वहीं डोनाल्ड ग्राहम बर्ट और यान पास्केल ने प्रोडक्शन डिज़ाइन में जीत दर्ज की।

    यौन य-जंग एकेडमी के इतिहास में ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल’ जीतने वाली पहली कोरियाई 

    ऐसा लग रहा है जैसे इस साल ऑस्कर अवार्ड्स में इतिहास रचने की होड़ सी लगी हुई है। ‘मिनारी’ के लिए यौन य-जंग ने ‘सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ कैटेगरी में अवार्ड जीतकर इतिहास बना दिया।

    ‘टेनेट’ को विजुअल इफ़ेक्ट्स के लिए ऑस्कर

    दुनिया भर में चर्चा का विषय रही क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘टेनेट’ को भी ऑस्कर मिल ही गया।

    बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर: माय ऑक्टोपस टीचर

    बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट): कॉलेट

    बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: सोल

    पीट डॉक्टर और दाना मर्रे को उनकी फिल्म ‘सोल’ के लिए ‘बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म’ कैटेगरी में अवार्ड मिला

    बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: इफ एनिथिंग हैपन्स आई लव यू

    विल मैक-कॉर्मैक और माइकल गोवियर ने अपनी फिल्म के लिए जीता ‘बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

    बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म: टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स

    ट्रेवन फ्री और मार्टिन डेसमंड  रो ने ‘टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स’ के लिए जीता अवार्ड

    ‘साउंड ऑफ मेटल’ ने ‘साउंड’ कैटेगरी में जीता अवार्ड

    निकोलस बेकर, जेमी बक्ष्त, मिशेल काउटलेंक, कार्लोस कोर्टीस और फिलिप ब्लाध ने फिल्म के लिए ‘साउंड’ कैटेगरी में अवार्ड जीता

    क्लोई ज़्हाओ ने ‘नोमैडलैंड’ के लिए जीता ‘डायरेक्शन’ में अवार्ड
    बाफ्टा और गोल्डेन ग्लोब के में ‘डायरेक्शन’ के लिए अवार्ड जीतने के बाद, क्लोई ज़्हाओ ने ‘नोमैडलैंड’ डायरेक्ट करने के लिए ऑस्कर अवार्ड भी अपने नाम कर लिया

    मा रेनी की ‘ब्लैक बॉटम’ ने जीता दूसरा ऑस्कर, ‘बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन’ के लिए जीता अवार्ड

    एन रॉथ के ‘कॉस्ट्यूम डिज़ाइन’ कैटेगरी में जीतते ही ‘ब्लैक बॉटम’ ने इस शाम का दूसरा अवार्ड जीत लिया

    मा रेनी की ‘ब्लैक बॉटम’ ने जीता ‘बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग’

    सर्गियो लोपेज़-रिवेरा, मिया नील और जमिका विल्सन ने, मा रेनी की फ़िल्म ‘ब्लैक बॉटम’ के लिए पहला ऑस्कर अवार्ड जीता। वे इस कैटेगरी में अवार्ड जीतने वाली पहली अश्वेत महिलाएं हैं और इस तरह उन्होने इतिहास रच दिया है!

    बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल: डेनियल कलूया

    ‘जूडास एंड द ब्लैक मेसियाह’ ने अपने नॉमिनेशन के साथ ही ऑस्कर में इतिहास बनाया था और ऑस्कर में नोमिनेट होने वाली, पहली पूरी तरह अश्वेत प्रोड्यूसिंग टीम बन गई थी। अब फ़िल्म ने अपना पहला ऑस्कर भी जीत लिया और डेनियल कलूया के नाम ये सम्मान आया।

    डेनमार्क की ‘एनदर राउंड’ को मिला ‘इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म’ कैटेगरी में अवार्ड

    ‘इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म’ कैटेगरी में डेनमार्क की कॉमेडी फ़िल्म ‘एनदर राउंड’ को अवार्ड मिला। इस फ़िल्म के डायरेक्टर हैं थॉमस विंटरबर्ग

    बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले: द फ़ादर
    ‘द फ़ादर’ के नाम ‘बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले’ कैटेगरी क्रिस्टोफर हैम्पटन और फ्लोरियन ज़ेलर को मिला अवार्ड

    ‘प्रॉमिसिंग यंग वुमन’ को मिला ‘बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले’ का ऑस्कर
    एमेराल्ड फेनेल ने ‘बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले’ कैटेगरी में अवार्ड जीतकर की सेरेमनी की शुरुआत