ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई रणवीर और आलिया की फिल्म 'गली बॉय'!

    ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई रणवीर और आलिया की फिल्म 'गली बॉय'!

    ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई रणवीर और आलिया की फिल्म 'गली बॉय'!

    जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और सिद्धान्त चतुर्वेदी मुख्य किरदारों में थे, ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। आपको बता दें कि ‘गली बॉय’ को इंटरनेशनल फिल्म की केटेगरी में भारत की तरफ से भेजा गया था। ‘गली बॉय’ उन फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट इ जगह बनाने में नाकाम रही जो इस केटेगरी में आगे जाएंगी और 92वें एकेडमी अवार्ड्स के लिए कम्पीटीशन में रहेंगी। 

    आपको बता दें, इस केटेगरी में कुल 91 फिल्मों ने हिस्सा लिया था। एकेडमी अवार्ड्स की इंटरनेशनल फिल्म केटेगरी के टॉप 10 में जगह बनाने वाली फिल्मों में साउथ कोरियाई डायरेक्टर बोंग जून हो की फिल्म की क्लासिक सटायर ‘पैरासाइट’, स्पेन की ‘पेन एंड ग्लोरी’, चेक रिपब्लिक की ‘द पेंटेड बर्ड’, एस्टोनिया की ‘ट्रुथ एंड जस्टिस’, फ्रांस की ‘लेस मिसरेबल्स’, हंगरी की ‘दोज़ हू रिमेंड’, नॉर्थ मकदूनिया की ‘हनीलैंड’, पोलैंड की ‘कार्पस क्रिस्टी’, रशिया की ‘बीनपोल’ और सेनेगल की ‘अटलांटिका’ शामिल हैं।

    आपको बता दें कि ‘गली बॉय’ की एग्जिट के बाद इस केटेगरी में एक बार फिर भारत के हाथ कुछ नहीं आया है। इस केटेगरी में भारत की तरफ से टॉप 5 में जगह बनाने वाली आखिरी फिल्म आशुतोष गोवारिकर की 2001 में आई ‘लगान’ थी, जिसमें आमिर खान और ग्रेसी सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके अलावा ‘मदर इंडिया’ (1958) और ‘सलाम बॉम्बे’ (1989) वो दो फ़िल्में हैं जिन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई थी।