'गली बॉय' को ऑस्कर में भेजे जाने पर रणवीर सिंह ने कहा, 'दुनिया के स्टेज पर बड़ी छाप छोड़ने की उम्मीद करेंगे'!

    'गली बॉय' को ऑस्कर में भेजे जाने पर बोले रणवीर सिंह

    'गली बॉय' को ऑस्कर में भेजे जाने पर रणवीर सिंह ने कहा, 'दुनिया के स्टेज पर बड़ी छाप छोड़ने की उम्मीद करेंगे'!

    रणवीर सिंह इस समय सातवें आसमान पर हैं और इसका कारण है उनकी फिल्म ‘गली बॉय’ का ऑस्कर में जाना। आलिया भट्ट रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ‘गली बॉय’ 92वें एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर में भारत की तरफ से ऑफिसियल एंट्री है। इस ख़ुशी के मौके पर रणवीर का कहना है कि वो हिंदी सिनेमा को और उंची उड़ान दिलाने के लिए मेहनत करते रहेंगे। 

    रणवीर ने कहा, ‘गली बॉय में गलियों की आवाजें सुनाई दीं, ये मेरी सबसे पर्सनल फिल्मों में से एक है। हमेशा की तरह, मैं हिंदी सिनेमा का झंडा बुलंद करने के लिए मेहनत करता रहूँगा। मैं बहुत खुश हूँ कि गली बॉय की कास्ट और क्रू ने जितना पैशन दिखाया और जितनी मेहनत की उससे अच्छे तोहफे निकल कर आ रहे हैं।’ 

    रणवीर ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की जिसमें उन्होंने फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, अपर्णा सेन, सुप्रण सेन, अनिंद्य दासगुप्ता और ज्यूरी के मेम्बर्स को धन्यवाद दिया और फिल्म के कास्ट एंड क्रू को बधाई दी।’

    रणवीर ने आगे कहा, ‘मुझे जोया (अख्तर) पर गर्व है और उनके लिए ख़ुशी है! ‘गली बॉय’ उनकी (टाइगर) बेबी है और उनके विज़न का हिस्सा बनकर मैं धन्य महसूस करता हूँ। अपने दर्शकों के प्यार और सपोर्ट से हम्ज दुनिया के स्टेज पर एक बड़ी छाप छोड़ने की उम्मीद कर रहे हैं।’