Star Screen Awards 2019: रेड कार्पेट पर आलिया, रणवीर, सारा, दीपिका, और पूरी विनर्स लिस्ट!
Star Screen Awards 2019: रेड कार्पेट पर आलिया, रणवीर, सारा, दीपिका
स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2019 से इस साल आई फिल्मों के अवार्ड शोज़ की शुरुआत हो गयी। इस बार भी पिछले साल की तरह एक क्लियर ट्रेंड नज़र आ रहा है। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और आयुष्मान खुराना इस साल भी जमकर अवार्ड बटोर रहे हैं और अवार्ड शो के सबसे बड़े अवार्ड भी इन्हीं तीनों के हिस्से आए। रेड कार्पेट के बारे में बात करें तो इस बार बॉलीवुड की जनता ब्लैक या ब्लू की थीम में नज़र आई क्योंकि दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसी एक्ट्रेसेज़ ब्लैक या ब्लू आउटफिट में नज़र आईं। रेड कार्पेट से लेकर पूरी विनर लिस्ट तक, यहाँ देखिए स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2019 से मजेदार तस्वीरें:
Updated: December 09, 2019 12:28 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News