पिछले 10 सालों में आपने IIFA अवार्ड्स की इन बकवास बातों पर ध्यान दिया?

    आपने IIFA अवार्ड्स की इन बकवास बातों पर ध्यान दिया?

    पिछले 10 सालों में आपने IIFA अवार्ड्स की इन बकवास बातों पर ध्यान दिया?

    जब आप बचपन में अपने दोस्तों को अपने जन्मदिन की पार्टी में बुलाते थे, तब आपको कहीं ना कहीं ये पता था की आपको अपने दोस्तों से गिफ्ट मिलेंगे। इसीलिए आप उसके लिए रिटर्न गिफ्ट तैयार रखते थे और अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपके माता-पिता ज़रूर आपके मेहमानों के मनोरंजन का इंतेज़ाम करके रखते थे, क्योंकि वे आपको अपना कीमती समय दे रहे हैं।

    भारत की अवार्ड सेरेमनियां भी इसी थ्योरी पर चलती हैं। आप अपना कीमती समय इन सेरेमनियों में जाकर, इनके परफॉर्म कर या फिर इन्हे होस्ट कर दे रहे हैं तो आप खाली हाथ वापस कैसे आ सकते हैं? इस साल के IIFA अवार्ड्स टीवी पर टेलीकास्ट हो चुके हैं और इसी मौके पर हम आपको बता रहे हैं IIFA में हुई कुछ ऐसी बातें, जिन्होंने सभी का भेजा फ्राई करके रख दिया।

    आइये करते हैं पिछले 10 सालों के बारे में बात -

    9वां एडिशन – 2008

    पिछले 10 सालों में आपने IIFA अवार्ड्स की इन बकवास बातों पर ध्यान दिया?

    फ्रेश फेस ऑफ़ द ईयर – नील नितिन मुकेश

    क्यों? क्योंकि रणबीर कपूर ने एक बकवास फिल्म से अपना डेब्यू किया है और अगर हमने एक स्टार किड का वेलकम नहीं किया तो बुरा होगा! तो क्या हुआ जो नील नितिन मुकेश ने फिल्म 'जॉनी गद्दार' में अच्छा काम किया, हम उसे फ्रेश फेस का अवार्ड देकर सांत्वना दे तो रहे हैं, खुश रहो बस!

    स्टाइल डीवा/आइकॉन – कैटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन (क्यूंकि अभिषेक बच्चन को भाव देना भी ज़रूरी है वरना लोगों को उनके होने का पता कैसे चलेगा?)

    10वां एडिशन – 2009

    आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंटरनेशनल सिनेमा -ऐश्वर्या राय (क्योंकि वो जोधा अकबर के लिए कोई अवार्ड नहीं जीत पाई तो खाली हाथ थोड़े ही भेजेंगे)

    डिकेड अवार्ड्स: एक्टर ऑफ़ द डिकेड, फिल्ममेकर ऑफ़ द डिकेड और भी बहुत कुछ... (जितने ज्यादा अवार्ड्स उतनी ज्यादा ख़ुशी)

    11वां एडिशन – 2010

    पिछले 10 सालों में आपने IIFA अवार्ड्स की इन बकवास बातों पर ध्यान दिया?

    इसका मुकाबला तो कोई भी नहीं कर सकता!

    बेस्ट मेल डेब्यू – जैकी भगनानी (वाशु भगनानी को खुश करने की इतनी पड़ी थी क्या?)

    ग्रीन ग्लोब अवार्ड्स - विवेक ओबेरॉय (भले ही हम दुनिया की परवाह ना करें और एसी रूम में बैठकर समय बिताएं लेकिन अवार्ड के नाम पर तो पर्यावरण का ध्यान रखना है!)

    हैबिटैट ह्यूमैनिटी एम्बेसडरशिप अवार्ड - सलमान खान (हम सलमान भाई को एक ऐसा अवार्ड देंगे, कि उनके फैन्स पूरी ज़िन्दगी उसका नाम ही ना ले पाए)

    आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा – राकेश ओमप्रकाश मेहरा (क्योंकि उन्होंने दिल्ली 6 जैसी फ्लॉप फिल्म बनाई है)

    आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा – जीनत अमान (क्योंकि उन्होंने कोई 30-40 साल पहले सत्यम शिवम् सुन्दरम में काम किया था)

    आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंटरनेशनल सिनेमा - अनिल कपूर (क्यूंकि स्लमडॉग मिलियनेयर - झक्कास!)

    12वां एडिशन – 2011

    पिछले 10 सालों में आपने IIFA अवार्ड्स की इन बकवास बातों पर ध्यान दिया?

    बेस्ट फिल्म - दबंग (क्यूंकि माय नेम इज खां को पहले ही बहुत अवार्ड्स मिल चुके हैं, तो मैं भाई को सपोर्ट करूँगा!)

    बेस्ट एक्ट्रेस - अनुष्का शर्मा (विद्या बालन ने फिल्म 'इश्किया' में बेहतरीन परफॉरमेंस दी है, लेकिन हम कुछ अलग करेंगे)

    बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- अर्जुन रामपाल (अब अर्जुन के साथ नोमिनेट हुए एक्टर्स की लिस्ट को देखिये - मनोज बाजपाई - राजनीति, अरशद वारसी- इश्किया, इमरान हाशमी - वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा)

    इस केटेगरी में अर्जुन के अलावा सभी अवार्ड पाने के लायक थे, लेकिन हुआ क्या!

    बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल - प्राची देसाई (एक एक्ट्रेस, जो मुश्किल से ही किसी सीन में नज़र आई और इसे नोटिस तक नहीं किया गया, ने अवार्ड भी जीत लिया)

    ग्रीन ग्लोब अवार्ड - प्रियंका चोपड़ा (ये अवार्ड मिल किसके लिए हैं, पेड़ लगाने के लिए या स्कूल का कोई प्रोजेक्ट बनाने के लिए?)

    हॉटेस्ट पेअर - अनुष्का और रणवीर सिंह (क्योंकि रिटर्न गिफ्ट)

    आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट - शर्मीला टैगोर (क्योंकि लाइफटाइम अचीवमेंट किसी और के लिए बुक है)

    आउटस्टैंडिंग इंटरनेशनल अचीवमेंट - इरफ़ान खान (क्योंकि वो टॉम हैंक्स के साथ 2016 में काम करने वाले हैं)

    13वां एडिशन – 2012

    पिछले 10 सालों में आपने IIFA अवार्ड्स की इन बकवास बातों पर ध्यान दिया?

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट फीमेल डेब्यू - परिणीति चोपड़ा (क्योंकि ये दोनों केटेगरी यशराज के कोटे में बुक हैं)

    स्पेशल अवार्ड फॉर सिनेमा एट 100 (क्योंकि हम अपने बड़ों की इज्जत करते हैं)

    लाइफटाइम अचीवमेंट – रेखा (एक स्टाइल डीवा से लाइफटाइम अचीवमेंट तक बहुत जल्दी नहीं पहुँच गये)

    आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू एनवायरनमेंट – दिया मिर्ज़ा (ऐसा लगता है दिया ने पृथ्वी पर आग बरसने से बचायी है)

    आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू इंडियन सिनेमा– मेल

    आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू इंडियन सिनेमा - फीमेल

    आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू इंटरनेशनल सिनेमा

    इन लोगों को समझ भी आ रहा है कि ये सब बकवास है?

    हॉटेस्ट पेअर - रणबीर और नरगिस (नरगिस एक्टिंग नहीं कर सकती लेकिन हॉट ज़रूर है)

    14वां एडिशन – 2013

    पिछले 10 सालों में आपने IIFA अवार्ड्स की इन बकवास बातों पर ध्यान दिया?

    2012 सिनेमा के हिसाब से बहुत बेहतरीन साल रहा था और इस साल में कई बेहतरीन फ़िल्में आई थीं, लेकिन IIFA को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता!

    बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल - अनुष्का शर्मा (क्योंकि जब तक है जान एक यशराज की फिल्म है, तो फिर किसे पड़े हैं गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 1 और 2 की?)

    और इस बात पर भी ध्यान दो-

    बेस्ट फिल्म – बर्फी

    बेस्ट डायरेक्टर – बर्फी

    बेस्ट एक्टर – बर्फी

    बेस्ट स्टोरी – बर्फी

    बेस्ट म्यूजिक – बर्फी

    बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक – बर्फी

    बेस्ट साउंड डिजाईन – बर्फी

    बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – बर्फी

    बेस्ट कॉस्टयूम – बर्फी

    बेस्ट मेकअप – बर्फी

    बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन – बर्फी

    बेस्ट स्क्रीनप्ले – बर्फी

    बेस्ट साउंड मिक्सिंग– बर्फी

    बेस्ट साउंड रिकॉर्डिंग – बर्फी

    हम सभी को ये समझ आता है कि 'बर्फी' एक बढ़िया फिल्म थी, लेकिन IIFA की जूरी को शायद इस साल रिलीज़ हुई बाकी फ़िल्में जैसी कहानी, इंग्लिश विन्ग्लिश, तलाश और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 1 और 2 दिखाई ही नहीं दीं?

    15वां एडिशन – 2014

    पिछले 10 सालों में आपने IIFA अवार्ड्स की इन बकवास बातों पर ध्यान दिया?

    6 में से 3 बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेशन दीपिका पादुकोण के नाम थे! ये बताने कि ज़रूरत नहीं है कि दीपिका ने ही ये आवर्ड जीता था!

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - आदित्य रॉय कपूर (अब ज़रा उनके साथ नॉमिनेट हुए लोगों को देखते हैं - अनुपम खेर - स्पेशल 26, नवाज़ुद्डिंग सिद्दीकी - द लंचबॉक्स, पवन मल्होत्रा - भाग मिल्खा भाग और सौरभ शुक्ला - जॉली एलएलबी)

    आदित्य के अलावा इस अवार्ड को जीतने लायक बाकी सभी थे लेकिन जूरी को इस बात से घंटा फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आदित्य क्यूट है।

    बेस्ट विलेन – ऋषि कपूर -फिल्म औरंगजेब (जिस फिल्म के बारे में लोगों को बता भी नहीं था कि वो बॉलीवुड में है, उस फिल्म की वजह से ऋषि कपूर को बेस्ट विलेन का अवार्ड मिला)

    एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर – एक बार फिर दीपिका पादुकोण (6 में से 3 बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन और एक अवार्ड दीपिका को देने के लिए काफी नहीं था इसलिए ये भी लो!)

    16वां एडिशन – 2015

    पिछले 10 सालों में आपने IIFA अवार्ड्स की इन बकवास बातों पर ध्यान दिया?

    आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू इंटरनेशनल सिनेमा – सुभाष घई

    एक ऐसा शोमैन जिसमें हिंदी फ़िल्में ही बनाना बंद कर दिया क्योंकि दर्शकों ने उससे हार मान की थी। ऐसे फ़िल्मकार को ग्लोबल सिनेमा में योगदान के लिए अवार्ड दिया गया।

    IIFA वीमेन ऑफ़ द ईयर – दीपिका पादुकोण (जूरी को क्या चाहिए भाई? क्योंकि दीपिका को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड नहीं मिला तो कुछ भी बनाकर दे दो ताकि इससे साबित हो जाये कि दीपिका ने कुछ तो किया है!)

    17वां एडिशन – 2016

    बेस्ट डेब्यू कपल - सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी (क्योंकि दोनों में से किसी को भी बेस्ट डेब्यू का अवार्ड नहीं मिला तो क्यों ना ये नया अवार्ड बनाकर दे दिया जाए!)

    इस सेरेमनी में शाहिद कपूर और फरहान अख्तर होस्ट थे और अवार्ड शो में गधों पर बैठकर घुमे थे! कमाल की बात है ना!

    18वां एडिशन – 2017

    पिछले 10 सालों में आपने IIFA अवार्ड्स की इन बकवास बातों पर ध्यान दिया?

    2017 में हम सभी ने कई अच्छी फ़िल्में देखीं और इन सभी को सराहा भी गया। लेकिन IIFA की सेरेमनी में जिस बात पर ज्यादा ध्यान दिया गया वो था नेपोटिस्म। क्योंकि सभी को कंगना रनौत से भड़ास निकालनी थी, तो सैफ अली खान और वरुण धवन जैसे स्टार्स सेरेमनी में खुद को गर्व के साथ नेपोटिस्म का प्रोडक्ट बताया था।

    19वां एडिशन – 2018

    इस साल IIFA ने बहुत सोच-समझकर कदम उठाये हैं, लेकिन कुछ ना कुछ तो इस साल भी हुआ है।

    बेस्ट लिरिक्स - मनोज मुन्तशिर - मेरे रश्के कमर - बादशाहो (एक ऐसा गाना जिसका रीमेक बनाया है, उसके लिए भी बेस्ट लिरिक्स का अवार्ड दिया जा रहा है!)

    आउटस्टैंडिंग अचिवेमेंट बाय एन एक्टर - अनुपम खेर (क्योंकि अनुपम काफी समय से बॉलीवुड का हिस्सा हैं और हमें उन्हें सपोर्ट करना है!)