कादर खान: वो मस्तमौला आदमी जिसकी वजह से फ्रिज मैकेनिक बनने वाले थे ऋतिक रौशन !

    कादर खान: वो मस्तमौला आदमी जिसकी वजह से फ्रिज मैकेनिक बनने वाले थे ऋतिक रौशन !

    बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडी को आगे बढ़ाने का सबसे ज़्यादा क्रेडिट अगर किसी एक आदमी को दिया जाना चाहिए, तो वो हैं कादर खान। लगभग 30 साल से ज्यादा लम्बे बॉलीवुड करियर में 300 से ज़्यादा फिल्मों में एक्टिंग और 250 से ज़्यादा फिल्मों के डायलॉग लिखने वाले कादर खान, बॉलीवुड के लीजेंड्स में से एक हैं। 22 अक्टूबर 1937 को पैदा हुए अफ़गान मूल के कादर खान आज 81 साल के हो चुके हैं। कादर साहब की सेहत बहुत खराब हो चुकी है और वो अब व्हीलचेयर पर रहने को मजबूर हैं। 

    लेकिन गोविंदा, जॉनी लीवर, अनुपम खेर, संजय दत्त और अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड दिग्गजों को उनकी जिंदगी के सबसे बेहतरीन डायलॉग देने वाले कादर, मिजाज़ से बेहद मस्त आदमी रहे। ऐसे ही मस्ती में कही गई उनकी एक बात ने आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक ऋतिक रौशन और उनके पक्के दोस्त एक्टर उदय चोपड़ा को, लगभग फ्रिज-एसी मैकेनिक बनवा ही दिया था। दरअसल जब ऋतिक ने अपने पापा राकेश रौशन को ये बात बताई कि वो एक्टर बनना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि एक्टर बनना तो ठीक है। लेकिन अगर नाकामयाब हुए तो आपको अपनी जिंदगी चलाने के लिए कोई और काम भी आना चाहिए। 

    ऋतिक ने ये बात अपने पक्के दोस्त, डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा को बताई। दोनों दोस्तों ने साथ बैठकर तय किया कि उन्हें अमरीका जाकर स्पेशल इफेक्ट्स की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। ऋतिक ने ये बात अपने पापा को बता दी। लेकिन उनके पापा ने बातचीत के दौरान जब ये बात अपने साथ काम कर रहे कादर खान को बताई तो उन्होंने इस आईडिया में एक कमी बता दी।

    कादर ने राकेश रौशन को बताया कि स्पेशल इफ़ेक्ट के लिए पहले पॉलीटेक्निक जाना पड़ेगा, तब अमरीका जाना सही रहेगा। और उन्होंने ऋतिक के घर के पास एक पॉलीटेक्निक कॉलेज का नाम भी बता दिया। इस कॉलेज में फ्रिज रिपेयरिंग और एसी रिपेयरिंग के काम सिखाया जाता था। ये देखकर ऋतिक और उदय के होश उड़ गए।

    इसके बाद क्या हुआ जानिए इस विडियो में-