बॉलीवुड की इन फिल्मों में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के इन दमदार किरदारों को नहीं भुला पाएंगे आप !

    बॉलीवुड की इन फिल्मों में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के इन दमदार किरदारों को नहीं भुला पाएंगे आप !

    कहते हैं कि लीड एक्टर्स के सामने सपोर्टिंग किरदार को उतनी तवज्जो नहीं दी जाती और ना ही इन साइड किरदारों को उतना नोटिस किया जाता है। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस  दिव्या दत्ता उन एक्टर्स में शामिल हैं जिन्होंने सपोर्टिंग किरदार से ही अपनी हर फिल्म में एक अलग पहचान बनाई। कहीं-कहीं तो इनका काम लीड एक्टर्स की तुलना में ज़्यादा अच्छा था।

    25 सितम्बर 1977 को पंजाब के लुधियाना में जन्मी दिव्या ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में आने से पहले वो पंजाबी फिल्म और बहुत से विज्ञापनों में नज़र आ चुकी हैं। 1994 में आई फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, ये फिल्म तो नहीं चली लेकिन दिव्या को उड़ान मिल गई। इसके बाद वो बहुत सी फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार में नज़र आई। फिल्म ‘वीरगति’ में सलमान खान की बहन संध्या का किरदार हो या गोविंदा की फिल्म ‘छोटे सरकार’ में उनका मीना का रोल। उन्होंने सभी रोल को बखूबी निभाया। आज वो बॉलीवुड का बड़ा नाम और फिल्म इंडस्ट्री को दिए अपने अब तक के योगदान और बेहतरीन एक्टिंग के लिए कई अवार्ड्स से सम्मानित हो चुकी हैं।

    दिव्या दत्ता के बिना शायद ये 5 फिल्में अधूरी लगती-  

    बागबान

    मल्टी स्टारर फिल्म ‘बागबान’ एक ऐसी फिल्म थी जिससे देश का हर नागरिक अपने आप को जोड़ कर देख सकता है। फिल्म माता-पिता और उनके बच्चों से जुडी थी। जो एक मुकाम पाने के बाद पेरेंट्स को छोड़ देते हैं। ये एक सच्ची कहानी थी। फिल्म में दिव्या का अहम् किरदार था। ये एक ऐसी बहु बनी थीं, जो आज की बहुओं से बहुत मिलती हैं। तेज़-तर्रार और चालाक। एक कठोर और लालची बहु जो सास –ससुर को अपने पास रखना बस एक बोझ समझती हैं। दिव्या ने ये रोल ऐसे निभाया कि उनके इस किरदार से सब को नफरत हो जाये।

    बॉलीवुड की इन फिल्मों में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के इन दमदार किरदारों को नहीं भुला पाएंगे आप !

    वीर ज़ारा

    फिल्म ‘वीर-ज़ारा’ एक अनोखी प्रेम कथा। जो ना सिर्फ दिल बल्कि दो देशों को आपस में जोड़ने का काम करती है। फिल्म में शाहरुख़ खान, प्रिटी जिंटा और रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में थे। दिव्या इस फिल्म में एक ऐसी दोस्त का किरदार निभा रहीं थीं, जो अपनी दोस्ती निभाने के खातिर अपने मुल्क को छोड़ पराये मुल्क में आकर बस जाती है। एक चुलबुली, नटखट दोस्त जो अपनी सहेली की मदद करने के लिए कुछ भी करने को तैयार होती है। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था।

    बॉलीवुड की इन फिल्मों में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के इन दमदार किरदारों को नहीं भुला पाएंगे आप !

    दिल्ली 6

    फिल्म ‘दिल्ली 6’ भी एक फ्लॉप फिल्म थी। लेकिन दिव्या के किरदार की हर तरफ चर्चा और तारीफ हुई थी। इस फिल्म में उनका किरदार थोडा बोल्ड था साथ ही उन्होंने काफी गलियां भी दी थी, जिस वजह से वो सुर्ख़ियों में बनी रहीं। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला था।

    बॉलीवुड की इन फिल्मों में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के इन दमदार किरदारों को नहीं भुला पाएंगे आप !

    आजा नचले

    माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म ‘आजा नचले’ से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म बुरी तरफ फ्लॉप हो गई। फिल्म में दिव्या ने माधुरी की बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया था। इस फिल्म में भी उन्होंने अपनी दोस्ती बहुत अच्छे से निभाई।

    बॉलीवुड की इन फिल्मों में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के इन दमदार किरदारों को नहीं भुला पाएंगे आप !

    भाग मिल्खा भाग

    एक खिलाडी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’। फिल्म में मिल्खा सिंह के जीवन के संघर्षों को परदे पर दिखाया गया था। मिल्खा के किरदार में फरहान अख्तर थे तो वहीं मिल्खा की बहन का किरदार दिव्या दत्ता ने निभाया था। दिव्या ने इश्री कौर का दमदार रोल निभाया था। जिसके लिए उन्हें एक बार फिर फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला था।

    बॉलीवुड की इन फिल्मों में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के इन दमदार किरदारों को नहीं भुला पाएंगे आप !

    इसके अलावा भी दिव्या ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं !