इस एक्ट्रेस ने की थी एक साल में 14 बॉलीवुड फ़िल्में, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड !

    इस एक्ट्रेस ने की थी एक साल में 14 बॉलीवुड फ़िल्में, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड !

    बॉलीवुड में हर साल नए एक्टर्स की एक पूरी खेप फिल्मों में अपना नाम बनाने उतरती है। किसी का नाम पहली फिल्म से ही बन जाता है तो किसी को सालों-साल अपनी पहचान बनाने के लिए जूझना पड़ता है। ऐसे में ये सुन कर किसे हैरानी नहीं होगी कि एक 18 साल की लड़की ने महज एक साल में बॉलीवुड की जमी-जमाई एक्ट्रेसेज़ माधुरी दीक्षित और श्री देवी के राज को चुनौती दे डाली थी ! जी हां, हमारा यकीन कीजिए कि ऐसा वाक़ई में हुआ था और इस असंभव सी लगने वाली बात को सच करने वाली एक्ट्रेस थीं दिव्या भारती।

    इस एक्ट्रेस ने की थी एक साल में 14 बॉलीवुड फ़िल्में, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड !

    14 साल की उम्र से मिलने लगे थे ऑफर 

    25 फरवरी 1974 को पैदा हुई दिव्या भारती ने बेहद छोटी सी उम्र में अच्छी-अच्छी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ की पॉपुलैरिटी को टक्कर दे डाली थी। साल 1988 में फिल्म निर्माता नंदू तोलानी ने दिव्या को देखा और तय किया कि उसे अपनी फिल्म में रखेंगे। फिल्म ‘गुनाहों का देवता’ में उन्होंने दिव्या को एक रोल के लिए साईन किया। लेकिन इस फिल्म से दिव्या का रोल आखिरी वक़्त पर हटा दिया गया। इसके बाद एक दिन लाइब्रेरी में बैठी दिव्या पर डायरेक्टर कीर्ति कुमार की नज़र पड़ी। उन्होंने तुरंत दिव्या को गोविंदा के अपोज़िट फिल्म ‘राधा का संगम’ के लिए साईन कर लिया। मगर इस बार भी दिव्या के साथ पहले जैसा ही बर्ताव हुआ। उन्हें फिल्म से निकालकर उनकी जगह जूही चावला को ले लिया गया।

    झटकों भरी शुरुआत

    इस एक्ट्रेस ने की थी एक साल में 14 बॉलीवुड फ़िल्में, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड !

    आखिरकार 1990 में तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर डी रामनायडू ने दिव्या को साउथ के सुपरस्टार डग्गुबाती वेंकटेश के साथ एक फिल्म में लिया। ‘बोबिली राजा’ नाम की यह फिल्म जब रिलीज़ हुई तो ऐसी पॉपुलर हुई कि इसके टिकट के लिए साउथ में मारामारी होने लगी। फिल्म से दिव्या की पॉपुलैरिटी के जो चर्चे चले वो बॉलीवुड तक पहुंचने लगे। 1990 से 1992 तक दिव्या ने साउथ में एक के बाद एक कई हिट फ़िल्में दीं।

    बॉलीवुड में कमाल

    इस एक्ट्रेस ने की थी एक साल में 14 बॉलीवुड फ़िल्में, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड !

    बॉलीवुड में दिव्या को मौका मिला 1992 में। 2 जनवरी 1992 में दिव्या भारती और सनी देओल की फिल्म ‘विश्वात्मा’ रिलीज़ हुई। इस फिल्म का गाना ‘सात समुन्दर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई’ रातों रात लोगों की ज़ुबान पर चढ़ चुका था। और हर किसी की आंखें दिव्या भारती पर टिक चुकी थीं। इसके बाद 1992 में ही जब फिल्म ‘शोला और शबनम’ में दिव्या भारती और गोविंदा एक साथ नज़र आए तो दर्शक दिव्या के दीवाने हो उठे।

    इसके कुछ ही समय बाद दिव्या ने ऋषि कपूर के साथ फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाली फिल्म ‘दीवाना’ में काम किया। ये फिल्म शाहरुख़ खान की डेब्यू फिल्म भी थी। दिव्या की पॉपुलैरिटी का आलम ये था कि उन्होंने 1992 से 1993 के बीच कुल 14 फिल्मों में काम किया। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे आज तक बॉलीवुड की कोई एक्ट्रेस नहीं तोड़ पाई।

    एक सूरज का अंत

    इस एक्ट्रेस ने की थी एक साल में 14 बॉलीवुड फ़िल्में, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड !

    बॉलीवुड में भी बहुत लोग दिव्या के दीवाने होने लगे थे। दिव्या के इन दीवानों में सबसे बड़ा नाम रहा फिल्म प्रोड्यूसर  साजिद नाडियाडवाला का। साजिद और दिव्या ने 10 मई 1992 को शादी भी की। लेकिन दिव्या के पास जितनी तेज़ी से ख़ुशी आई, उतनी ही चुपके से उनकी मौत कब आई किसी को पता नहीं चला। 5 अप्रैल 1993 को रात 11 बजे दिव्या की लाश उनके अपार्टमेंट की बालकनी से बरामद हुई। क्या हुआ, कैसे हुआ, क्यों हुआ, ये किसी को पता न चला। हस्पताल की रिपोर्ट में कन्फर्म किया गया कि उनके सर पर चोट लगने से अन्दर ही अन्दर हुई ब्लीडिंग ने उनकी जान ले ली।

    श्रीदेवी कनेक्शन

    इस एक्ट्रेस ने की थी एक साल में 14 बॉलीवुड फ़िल्में, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड !

    आज भी लोग दिव्या भारती की खूबसूरती की मिसालें दिया करते हैं।लोग अक्सर दिव्या को श्रीदेवी की बहन समझ लिया करते थे। मौत के वक़्त दिव्या के पास ‘चांदनी’ और ‘मोहरा’ जैसी फ़िल्में थीं जो आगे चलकर बहुत बड़ी हिट हुईं। दिव्या के जाने के बाद ‘चांदनी’ में श्रीदेवी ने और ‘मोहरा’ में रवीना टंडन ने काम किया। दिव्या अगर आज जीवित होतीं तो कौन जाने, शायद वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक होतीं।