असल ज़िन्दगी की इस घटना पर आधारित है सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' !

    असल ज़िन्दगी की इस घटना पर आधारित है सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' !

    सलमान खान अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के साथ एक्शन पैक्ड परफॉरमेंस देने और दर्शकों को एक बार फिर अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं। कुछ दिनों पहले आया इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा पसंद किया जाना वाला ट्रेलर बन चुका है। लेकिन की आपको पता है कि फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में असल ज़िन्दगी पर आधारित कहानी को दिखाया जा रहा है? जी हां, इस फिल्म का आधार 2014 में इराक़ में घटी एक सच्ची घटना है, जिसे थोड़ा ड्रमेटिक अंदाज़ में दिखाया जायेगा। हालांकि फिल्म में कई बातें सच दिखाई जा रही हैं। फिल्म में सलमान का किरदार टाइगर जो कि एक रॉ (RAW) एजेंट है, एक नए मिशन पर जाता है जहां उसे इराक़ के ISC द्वारा किडनैप की गयी 25 भारतीय नर्सों को बचाने की ज़िम्मेदारी सौपी गयी है।

    असल ज़िन्दगी की इस घटना पर आधारित है सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' !

    ये असल घटना 2014 के जून में हुआ था। जब दिल्ली की एक एजेंसी 46 भारतीय नर्सों को इराक़ के तिकरित के हॉस्पिटल में नौकरी के लिए लेकर गयी थी। उस समय ISIS संगठन बहुत ज़्यादा प्रसिद्धि कमा रहा था क्योंकि उसने इराकी सरकार को पछाड़ते हुए उसके शहरों पर कब्ज़ा कर लिया था और जून में तिकरित जा पहुंचा था।

    वे 46 भारतीय नर्सों को उसी हॉस्पिटल में फंस गयी थीं और किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। जब ISIS संगठन उस हॉस्पिटल पहुंचा तो उसके लोगों ने नर्सों को बंदी बना लिया और उन्हें मोसुल ले गए, वहीं उन्होंने हॉस्पिटल को उड़ा देने की धमकी भी दी। उन नर्सों का कनेक्शन केरला के मुख्यमंत्री और भारतीय अधिकारियों से था इसीलिए उन्हें दया की भीख मांगने और हालात के साथ समझौता करने को कहा गया। लेकिन नर्सों को भरोसा दिलाया गया था कि वे किसी मिलिट्री ऑपरेशन में बचा ली जायेंगी।

    असल ज़िन्दगी की इस घटना पर आधारित है सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' !

    भारतीय अधिकारीयों ने एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाकर उन नर्सों को ISIS के चंगुल से बचा लिया था और 5 जुलाई 2014 को उन्हें भारत वापस ले आये थे। हालांकि इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी किसी को भी नहीं बताई गयी।

    फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में इसी घटना को ड्रमेटिक तरीके से दिखाया जायेगा और फिल्म में मुख्य किरदार टाइगर नर्सों को रेच्सुए ऑपरेशन द्वारा बचाएगा। फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि ये एक फुल-ऑन एक्शन पैक्ड फिल्म होगी, जिसमें कैटरीना और सलमान सभी को रक्षा करेंगे।

    ये फिल्म दिसम्बर में रिलीज़ होगी। देखिये इस फिल्म के ट्रेलर का ब्रेकडाउन -