क्या अपनी आने वाली इन 3 फ़िल्मों से दोबारा लोगों के दिलों पर राज कर पाएंगी ऐश्वर्या राय?
90 में हमारे दिलों पर राज करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन आजकल कम ही फिल्मों में नज़र आती हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2016 में आयी करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में सपोर्टिंग किरदार निभाते हुए देखा गया था। भले ही उनके काम को पसंद किया गया हो लेकिन इससे उनके फैंस की उन्हें मुख्य किरदार में फिल्म करते हुए देखने की इच्छा और ज़्यादा बढ़ गयी है। ऐसे में ऐश्वर्या की आने वाली 3 फ़िल्में क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएंगी ये जानना बेहद दिलचस्प होगा। आइये आपको बताते हैं कि ऐश्वर्या की आने वाली फिल्मों के बारे में -
जैस्मिन
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी हिट फिल्म बनाने के बाद श्री नारायण सिंह ने फिल्म 'जैस्मिन' को प्रोड्यूस करने का एलान किया है। ये कहानी एक सरोगेट महिला के बारे में होगी, जो बच्चे नहीं चाहती लेकिन जब उसे किसी और की सरोगेट बनने का मौका मिलता है तो वे अपनी कोख में पल रहे बच्चे से प्यार करने लगती है। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ और गरिमा की पहली पसंद ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। उनके मुताबिक अगर ऐश इस रोल के लिए हां बोल देती हैं तो वे एक देहाती महिला का किरदार निभाती नज़र आएंगी। फ़िलहाल ऐश्वर्या का जवाब आना बाकी है।
फन्ने खां
ऐश्वर्या फ़िलहाल अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ अपनी अगली फिल्म 'फन्ने खां' की शूटिंग में लगी हुई हैं। ये फिल्म डच फिल्म 'एवरीबॉडी इज़ फेमस' का रीमेक है, जिसमें ऐश्वर्या ओरिजिनल स्टोरी की ही तरह एक सिंगर की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर अतुल मंजरेकर बना रहे हैं और ये एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म होगी। इसकी रिलीज़ डेट 15 जून 2018 तय की गयी है।
रात और दिन रीमेक
अभय चौबे द्वारा निर्मित सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'इत्तेफ़ाक़' के बाद अब एक और डार्क थ्रिलर फिल्म का रीमेक है। खबर है कि सत्यम बोस की फिल्म 'रात और दिन' का रीमेक बनने वाला है। इस फिल्म में नरगिस दत्त ने मुख्य भूमिका निभायी थी। खबर है कि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित या ऐश्वर्या राय बच्चन को लीड रोल देने पर विचार किया जा रहा था और अब ऐश्वर्या को ये रोल मिल गया है। इस फिल्म में ऐश्वर्या ऐसी महिला का किरदार निभाएंगी, जिसे मल्टीप्ल पर्सनालिटी डिसॉर्डर या डिसोशिएटिव आइडेंटिटी डिसॉर्डर की शिकायत होती है। इस फिल्म को प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर प्रोड्यूस करेंगे और सिद्धार्थ आनंद इसे बनाएंगे।