फीमेल लीड वाली इन 10 फिल्मों ने एक ही दिन में कर डाली इतनी ताबड़तोड़ कमाई !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
कंगना रानौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ बॉक्स-ऑफिस पर लोगों की उम्मीदों से कहीं ज्यादा ज़बरदस्त कमाई कर रही है। शानदार कमाई के दम पर इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। ‘मणिकर्णिका’ एक दिन में सबसे ज्यादा कमाने वाली, फीमेल लीड वाली फिल्म बन गई है।
बॉलीवुड में अव्वल तो बहुत ज्यादा ऐसी फ़िल्में नहीं बनतीं, जिनमें कोई महिला किरदार लीड रोल में हो। और जो फ़िल्में बंटी भी हैं, वो बॉक्स-ऑफिस पर बहुत ज्यादा नहीं कमा पातीं। लेकिन पिछले कुछ सालों में ये कहानी पूरी तरह बदल गई है।
अब दर्शक फीमेल लीड वाली फ़िल्में भी खूब दिल से देखते हैं। शर्ट केवल एक है कि कहानी दमदार होनी चाहिए। इसी का नतीजा है कि फीमेल लीड वाली फ़िल्में भी एक दिन में ताबड़तोड़ कमाई करने लग गई हैं।
आइए आपको बताते हैं फीमेल लीड वाली वो बॉलीवुड फ़िल्में जिन्होंने एक दिन में धमाकेदार कमाई कर डाली:
- 1/10
रैंक 10: सीक्रेट सुपरस्टार- 9.25 करोड़
आमिर खान की बनाई इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन ज़बरदस्त कमाई की थी !
- 2/10
रैंक 9: पिंक- 9.54 करोड़
तापसी पन्नू के करियर को बदलने वाली इस फिल्म ने रिलीज़ के तीसरे दिन ये कारनामा किया था !
- 3/10
रैंक 8: नीरजा- 9.71 करोड़
सोनम कपूर की इस फिल्म ने तीसरे दिन डट के कमाई की !
- 4/10
रैंक 7: द डर्टी पिक्चर- 10.77 करोड़
सिल्क स्मिता के रोल में विद्या बालन ने दर्शकों को हॉल में खूब खींचा। उनकी इस फिल्म ने तीसरे दिन ज़बरदस्त कमाई की !
- 5/10
रैंक 6: डिअर ज़िन्दगी- 12.50 करोड़
आलिया भट्ट की शानदार परफॉरमेंस वाली इस फिल्म ने रिलीज़ के तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की !
- 6/10
रैंक: 5: मैरी कॉम- 12.70 करोड़
ओलिंपियन बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर बनी इस फिल्म में, प्रियंका ने लीड किरदार निभाया था। फिल्म ने तीसरे दिन ज़बरदस्त कमाई की थी !
- 7/10
रैंक 4: वीरे दी वेडिंग- 13.57 करोड़
करीना कपूर, सोनम कपूर, और स्वरा भास्कर की फिल्म ने तीसरे दिन कमाई का रिकॉर्ड बनाया था !
- 8/10
रैंक 3: राज़ी- 14.11 करोड़
इस लिस्ट में ये आलिया की दूसरी फिल्म है। इससे पता लगता है कि उन्होंने कितने बेहतरीन रोल निभाए हैं। आलिया की इस फिल्म ने तीसरे दिन सबसे ज्यादा पैसे कमाए थे !
- 9/10
रैंक 2: तनु वेड्स मनु रिटर्न्स- 16.10 करोड़
इस फिल्म की कमाई ने साबित किया था कि कंगना अकेले दम पर बॉक्स-ऑफिस पर शानदार आंकड़े जुटा सकती हैं ! इस फिल्म ने तीसरे दिन धमाकेदार कमाई की थी !
- 10/10
रैंक 1: मणिकर्णिका- 18.10 करोड़
कंगना की हालिया रिलीज़ ने तो एक दिन में कमाई का सबसे ज़बरदस्त रिकॉर्ड बना डाला। 'मणिकर्णिका' ने रिलीज़ के दूसरे दिन जमकर कमाई की, और इस लिस्ट में टॉप 2 पोजीशन पर कंगना को खड़ा कर दिया !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें