Avengers Endgame Box Office: पहले दिन की कमाई से ही फिल्म ने बना डाले ये रिकॉर्ड !

    Avengers Endgame Box Office: पहले दिन की कमाई से ही टूट गए ये रिकॉर्ड !

    Avengers Endgame Box Office: पहले दिन की कमाई से ही फिल्म ने बना डाले ये रिकॉर्ड !

    ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (Avengers: Endgame) की पहले दिन की कमाई, 53.10 करोड़, ने ही भारत के बॉक्स-ऑफिस पर तूफ़ान खड़ा कर दिया है। दुनिया भर में सबसे कमाऊ फिल्म फ्रेंचाईज़ी बन चुकी एवेंजर्स से सभी कोई ये उम्मीद थी कि बॉक्स-ऑफिस पर इसकी कमाई बहुत धमाकेदार होगी। 

    ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ को लेकर दर्शकों के उत्साह का आलम ये था कि भारत में मात्र 24 घंटे के अन्दर इसके 1 लाख से ज्यादा टिकट बिकने का रिकॉर्ड बन गया है। सुबह 3 बजे के शो भी हाउसफुल चल रहे हैं।

    इसी का नतीजा है कि ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के ओपनिंग कलेक्शन ने रिकॉर्ड बना डाले हैं। आइए आपको बताते हैं ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के ओपनिंग कलेक्शन से बने रिकॉर्ड:

    1. दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग 

    भारत में सभी भाषाओ की रिलीज़ मिलाकर कुल 53.10 करोड़ कमाने वाली ‘एवेंजर्स: एंडगेम’, पहले दिन की कमाई के मामले में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है।

    इससे आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ दूसरे नंबर पर आ गयी है, जिसने पहले दिन 52.25 करोड़ का बिजनेस किया था। इस लिस्ट में सबसे ऊपर अब भी ‘बाहुबली 2’ के नाम है, जिसने सभी भाषाओं को मिलाकर लगभग 165 करोड़ कमाए थे।

    2. 2019 में सबसे बड़ी ओपनिंग 

    2019 में भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गयी है ‘एवेंजर्स: एंडगेम’। इससे पहले ये रिकॉर्ड अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के पास था, जिसने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की थी।

    3. भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग 

    ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की ओपनिंग, किसी हॉलीवुड फिल्म की भारत में, पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड इसी फ्रेंचाईज़ी की पिछली फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ के पास था।

    4. ऑक्यूपेंसी 

    यानी सबसे भरे हुए शोज़। ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने ऑक्यूपेंसी में भी ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ दिया है। इसके शोज़ में 80 से 85% ऑक्यूपेंसी रही। 5. एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की पहले दिन की कमाई, 53.10 करोड़, भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर किसी भी फिल्म की, एक दिन में सबसे बड़ी कमाई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ के नाम था।