2018 में इन 10 बॉलीवुड एक्टर्स ने बॉक्स-ऑफिस पर दिखाया सबसे ज्यादा दम !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
साल 2018 को बॉलीवुड वाले इसलिए भियाद रखेंगे कि इस साल पुराने स्टार्स की ताकत ज़रा कम हो गई और यंग स्टार बॉक्स-ऑफिस के बादशाह बनकर उभरे। राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह को बॉलीवुड में एक नयी ताकत मिली।
इनके साथ-साथ जॉन अब्राहम और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्शन हीरोज़ भी बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी ताकत बनकर उभरे। बॉलीवुड में कौन कितना ताकतवर है इसका फैसला इसी से होता है कि साल भर में किस एक्टर की फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर सबसे ज्यादा पैसे कमाए।
आइए आपको बताते हैं इस साल बॉक्स-ऑफिस पर ताकत दिखाने वाले टॉप 10 एक्टर:
- 1/10
रैंक 1: रणवीर सिंह- 500 करोड़ !
रणवीर की 'पद्मावत' ने कुल 300 करोड़ का बिजनेस कर के सभी को हिला डाला। और फिर साल ख़त्म होते-होते उनकी फिल्म 'सिम्बा' ने जमकर कमाई शुरू की। इस फिल्म का कलेक्शन कुल मिलाकर 200 करोड़ के पार ही जाने वाला है।
- 2/10
रैंक 2: अक्षय कुमार- 374.32 करोड़ !
अक्षय कुमार की 2018 में 3 फ़िल्में आईं और तीनों ने ही जमकर कमाई की। 'पैड मैन'- 78.95 करोड़, 'गोल्ड'- 107.37 करोड़ और '2.0' (हिंदी)- 188 करोड़, के साथ अक्षय कुमार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं !
- 3/10
रैंक 3: रणबीर कपूर- 341.22 करोड़ !
रणबीर कपूर ने इस साल एक फिल्म की- 'संजू'। और अकेले इस फिल्म ने ही बॉक्स-ऑफिस पर 341.22 करोड़ कमा डाले, जिसकी बदौलत रणबीर तीसरे नंबर पर हैं !
- 4/10
रैंक 4: आयुष्मान खुराना- 209.30 करोड़ !
आयुष्मान खुराना इस साल बॉलीवुड में बहुत ऊपर आ गए। 'बधाई हो'- 136.80 करोड़ और 'अन्धाधुन'- 72.50 करोड़, के दम पर वो चौथे नंबर पर हैं !
- 5/10
रैंक 5: सलमान खान- 169 करोड़ !
सलमान को इस साल उनकी एकमात्र फिल्म 'रेस 3' के लिए बहुत आलोचना झेलनी पड़ी। लेकिन उनकी फैन-फॉलोइंग का कमाल ये है कि ख़राब होने के बावजूद फिल्म ने 169 करोड़ कमा लिए और सलमान को इस लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंचा दिया !
- 6/10
रैंक 6: टाइगर श्रॉफ- 165 करोड़ !
बॉलीवुड के अगले एक्शन स्टार कहे जा रहे टाइगर की एक ही फिल्म 'बाग़ी 2' ने 165 करोड़ कमाकर उनका दम साबित कर दिया !
- 7/10
रैंक 7: जॉन अब्राहम- 154.41 करोड़ !
जॉन अब्राहम इस साल भी देशभक्ति का मंत्र लेकर बॉक्स-ऑफिस पर डटे रहे। उनकी 'सत्यमेव जयते' ने 89.05 करोड़ और 'परमाणु' ने 65.36 करोड़ का बिजनेस किया !
- 8/10
रैंक 8: आमिर खान- 145.29 करोड़ !
आमिर खान की 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' ने दर्शकों को बहुत निराश किया। ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई, मगर तब भी 145.29 करोड़ की कमाई कर गई !
- 9/10
रैंक 9: राजकुमार राव- 142.52 करोड़ !
राजकुमार राव ने इस साल बहुत लम्बी छलांग लगाई। उनकी फिल्म 'स्त्री' ने 129.67 करोड़ की कमाई की। इससे पहले आई उनकी 2 फिल्मों 'ओमेर्टा' और 'फन्ने खां' फ्लॉप रहीं, मगर इनकी कुल कमाई-12.85 करोड़, जोड़ने पर वो इस लिस्ट में शामिल हो गए !
- 10/10
रैंक 10: वरुण धवन- 124.38 करोड़ !
वरुण धवन ने इस साल भी फ्लॉप फिल्म न देने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा। उनकी फिल्म 'ऑक्टोबर' ने 45.36 करोड़ और 'सुई धागा' ने 79.02 करोड़ की कमाई की। बड़ी बात ये है कि उनकी पिछली साड़ी फिल्मों से अलग, इस साल की दोनों ही फ़िल्में कंटेंट से भरी हुई थीं !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें