क्या दर्शकों की इन 5 उम्मीदों पर खरी उतरेगी फिल्म 'पद्मावत' ?

    क्या दर्शकों की इन 5 उम्मीदों पर खरी उतरेगी फिल्म 'पद्मावत' ?

    डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ विवादों के चक्रव्यूह से निकलने के बाद आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज़ के लिए तैयार है। हालांकि इस फिल्म को लेकर भारत के अलग-अलग राजपूत समुदायों का गुस्सा अभी भी सातवें आसमान पर ही है लेकिन सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट दोनों की इजाज़त मिलने के बाद ये तो लगभग तय है कि ‘पद्मावत’ तयशुदा तारीख पर रिलीज़ ज़रूर होगी।

    इस फिल्म की रिलीज़ डेट तय होने के बाद 25 जनवरी को ही रिलीज़ के लिए तैयार अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैड मैन’ की रिलीज़ भी टाल दी गई है। अक्षय ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ पर ज़्यादा बड़ा दांव लगा हुआ है। लगभग 190 करोड़ के बजट में बनी ‘पद्मावत’ भारत की कुछ सबसे महंगी फिल्मों में से एक है और इसकी रिलीज़ लगातार टलने की वजह से इस फिल्म के कमाई पर असर भी पड़ सकता है।



    क्या दर्शकों की इन 5 उम्मीदों पर खरी उतरेगी फिल्म 'पद्मावत' ?

    ‘पद्मावत’ का पहला टीज़र आने के बाद से इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में बहुत उत्सुकता बनी हुई है। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म को ग्रैंड बनाने के लिए संजय लीला भंसाली ने हर संभव कोशिश की है। फिल्म के विज़ुअल बहुत ही शानदार हैं और फिल्म के तीनों मुख्य एक्टर्स दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अपने-अपने किरदारों में पूरी तरह रचे-बसे नज़र आ रहे हैं।

    आइये आपको बताते हैं फिल्म ‘पद्मावत’ की वो पांच बातें जिन्हें फिल्म में देखने का इंतज़ार दर्शकों को बहुत बेसब्री से है:

    1. राजपूताना शान की भव्यता

    क्या दर्शकों की इन 5 उम्मीदों पर खरी उतरेगी फिल्म 'पद्मावत' ?

    ‘पद्मावत’ की मुख्य थीम ही राजपूताना शान पर आधारित है। फिल्म की कहानी महारावल रतन सिंह के राज्य ‘चित्तौड़’ में बेस्ड है और कहानियों से लेकर टीवी सीरियल्स और पहले बनी फिल्मों तक राजपूताना शान को बड़े ‘ग्रैंड’ अंदाज़ में दिखाया जा चुका है। भंसाली को उनकी पीरियड ड्रामा फिल्मों के लिए ही जाना जाता है और उनकी फिल्मों में सेट के डिज़ाइन और कल्चर की बारीकियां बड़े सुन्दर तरीके से उभर कर आती हैं। ऐसे में ‘पद्मावत’ में राजपूताना शान को भंसाली ने कितना बेहतरीन दिखाया है, दर्शक ये ज़रूर देखना चाहेंगे। ‘पद्मावत’ से जुड़ा सारा विवाद भी फिल्म के इसी पहलू से जुड़े हैं इसलिए ऑडियंस में ये उत्सुकता ज़रूर है कि आखिर इस फिल्म में राजपूत शान को किस एंगल से दिखाया गया है।

    2. फिल्म के एक्शन सीन

    क्या दर्शकों की इन 5 उम्मीदों पर खरी उतरेगी फिल्म 'पद्मावत' ?

    ‘पद्मावत’ की कहानी में दिल्ली की सल्तनत और चित्तौड़ के राज्य के बीच एक युद्ध भी है। ऑडियंस ये ज़रूर देखना चाहेगी कि युद्ध के दृश्यों को कितने अच्छे से फिल्माया गया है। अपनी पिछली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में भंसाली ने युद्ध के दृश्यों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्माया था और दर्शकों के दिमाग पर इन सीन्स की छाप छोड़ी थी। लेकिन बाजीराव के बाद साउथ में बनी मेगा फिल्म ‘बाहुबली’ भी आ चुकी है और युद्ध के दृश्यों के मामले में ‘बाहुबली’ एक ट्रेडमार्क फिल्म है। इसलिए ‘पद्मावत’ के एक्शन की सीधी-सीधी तुलना ‘बाहुबली’ के एक्शन से की जाएगी। क्या भंसाली इस तुलना को पार कर जाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

    3. दीपिका और शाहिद की केमिस्ट्री

    क्या दर्शकों की इन 5 उम्मीदों पर खरी उतरेगी फिल्म 'पद्मावत' ?

    ‘पद्मावत’ में शाहिद कपूर ‘महारावल रतन सिंह’ के किरदार में हैं और उनकी पत्नी ‘महारानी पद्मावती’ का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं। फिल्म के गाने ‘घूमर’ में दोनों किरदार आंखो ही आंखों में इश्क़ की ज़ुबान बोलते नज़र आ रहे हैं। ये जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नज़र आ रही है और इसलिए इनकी केमिस्ट्री देखने का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है।

    4. इमोशनल ड्रामा

    क्या दर्शकों की इन 5 उम्मीदों पर खरी उतरेगी फिल्म 'पद्मावत' ?

    फिल्म में जातीय सम्मान का बहुत इमोशनल नैरेटिव है। युद्ध में हार चुके चित्तौड़ राज्य की महारानी पद्मावती, दुश्मन के कब्ज़े में पड़ने से बचने के लिए जौहर कर लेती हैं। फिल्म की पूरी कहानी इसी इमोशनल धागे से बंधी हुई है। दिमाग को झिंझोड़ देने वाले इस इमोशनल ड्रामा को स्क्रीन पर देखने के लिए अब और इंतज़ार करना मुश्किल होता जा रहा है।

    5. रणवीर सिंह का नेगेटिव रोल 

    क्या दर्शकों की इन 5 उम्मीदों पर खरी उतरेगी फिल्म 'पद्मावत' ?

    रणवीर सिंह बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार हैं ये बात मानी जा चुकी है। उनकी फिल्मों ने केवल बॉक्स ऑफिस पर पैसे ही नहीं कमाए बल्कि रणवीर की एक्टिंग की तारीफ़ फिल्म क्रिटिक्स भी करते रहे हैं। लेकिन रणवीर अभी तक फिल्मों में लीड एक्टर ही रहे हैं और हीरो के रोल में नज़र आते रहे हैं। विलेन के रोल में ‘पद्मावत’ रणवीर की पहली फिल्म है और फिल्म के ट्रेलर में रणवीर बिल्कुल उतने खूंखार दिख रहे हैं जितना एक विलेन को होना चाहिए। क्या नेगेटिव रोल में रणवीर सिंह ऑडियंस के पसीने छुड़ा पाएंगे ? ये देखना दिलचस्प होगा।