एवेंजर एंड गेम: बॉक्स-ऑफिस पर पहले ही दिन 50 करोड़ कमा सकती है फिल्म, 24 घंटे में बिके 1 लाख टिकट !

    एवेंजर एंड गेम: बॉक्स-ऑफिस पर पहले ही दिन 50 करोड़ कमा सकती है फिल्म

    एवेंजर एंड गेम: बॉक्स-ऑफिस पर पहले ही दिन 50 करोड़ कमा सकती है फिल्म, 24 घंटे में बिके 1 लाख टिकट !

    हॉलीवुड की धमाकेदार फिल्म ‘एवेंजर्स एंड गेम’ इस शुक्रवार भाररत में रिलीज़ होने को तैयार है और रिलीज़ से पहले ही ये लक्षण साफ़ दिख रहे हैं कि ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर तोड़फोड़ मचाने वाली है। 

    इस फिल्म रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग देख के, बड़े-बड़े बॉक्स-ऑफिस पंडितों के तोते उड़ चुके हैं। टिकट बुकिंग प्लेटफार्म बुक माय शो पर, लगभग 24 घंटे में ‘एवेंजर्स एंड गेम’ की 1 लाख से ज्यादा टिकटें बिकी हैं।

    टिकट की डिमांड को देखते हुए बहुत सारे सिनेमा हॉल्स में, तड़के सुबह ‘एवेंजर्स एंड गेम’ के नए शो रखे गए और कमाल ये है कि सुबह 3:20 का शो भी हाउसफुल चल रहा है।

    इस हालत को देखते हुए साफ़ समझा जा सकता है कि बॉक्स-ऑफिस पर ये फिल्म क्या तबाही मचाएगी।

    बॉक्स-ऑफिस एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म पहले ही दिन 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है। 

    ‘एवेंजर्स एंड गेम’ बाकी मार्वल फिल्मों से थोड़ी लम्बी फिल्म है, इसलिए माना जा रहा था कि इसके शो कम रहेंगे। लेकिन हॉल्स में एक्स्ट्रा शो रखे जाने से कमाई बढ़ने के ही चांस ज्यादा हैं।

    भारत में किसी फिल्म की सबसे बड़ी कमाई का रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ के नाम है, जिसने पहले दिन 52.25 करोड़ की कमाई की थी।

    ‘एवेंजर्स एंड गेम’ की एडवांस बुकिंग और इसे लेकर लोगो के एक्साइटमेंट को देखते हुए ये कहा जा सकता है, कि ये रिकॉर्ड खतरे में है। ‘एवेंजर्स एंड गेम’ भारत से पहले चीन में रिलीज़ हो चुकी है। चीन में इसकी पहले दिन की कमाई 750 करोड़ है।

    ये चीन में किसी फिल्म की पहले दिन की कमाई का टॉप रिकॉर्ड है। इसलिए तैयार रहिए क्योंकि भारत में बॉक्स-ऑफिस पर ‘एवेंजर्स एंड गेम’ का तूफ़ान आने वाला है।