'बागी 3' बॉक्स-ऑफिस: टाइगर श्रॉफ का एक्शन देखने के लिए कोरोनावायरस से भी नहीं डर रहे लोग!

    'बागी 3' बॉक्स-ऑफिस: पहले हफ्ते में कमाए 90.67 करोड़

    'बागी 3' बॉक्स-ऑफिस: टाइगर श्रॉफ का एक्शन देखने के लिए कोरोनावायरस से भी नहीं डर रहे लोग!

    टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 3’ बॉक्स-ऑफिस पर जमकर तूफान मचा रही है। धमाकेदार एक्शन और खतरनाक स्टंट्स से भरी इस फिल्म को रिलीज़ हुए आज एक हफ्ता पूरा हो गया है और पहले हफ्ते में ही ‘बागी 3’ ने 90.67 करोड़ का भारी कलेक्शन किया है। बड़ी बात ये है कि बोर्ड एग्जाम और कोरोनावायरस के खतरे के बीच रिलीज़ होने के बावजूद टाइगर की फिल्म देखने जनता उमड़ रही है और टिकट खिड़कियों पर लंबी लाइनें लग रही हैं। ‘बागी 3’ को पहले ही दिन बॉक्स-ऑफिस पर 17.50 करोड़ की धमाकेदार शुरुआत मिली थी।

    रविवार को दिन भर का कलेक्शन कुल 20.30 करोड़ रहा और ये ‘बागी 3’ के लिए बॉक्स-ऑफिस पर सबसे कमाऊ दिन था। टाइगर के एक्शन का जलवा ऐसा है कि सोमवार से कामकाजी दिन शुरू होने के बाद भी फिल्म का कलेक्शन किसी भी दिन 5 करोड़ से नीचे नहीं गया। हालांकि अब ‘बागी 3’ की कमाई मे भारी गिरावट आने के चान्स हैं क्योंकि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली समेत कई राज्यों में सिनेमा हॉल्स बंद कर दिए गए हैं।

    आपको बता दें कि ‘बागी’ को अभी से बॉलीवुड की सबसे कामयाब फ्रेंचाईजी मे गिना जा रहा है और इसी के बूते टाइगर श्रॉफ का करियर बहुत तेज़ी से आगे बढ़ा है। ‘बागी 3’ से पहले ऋतिक रोशन के साथ टाइगर की फिल्म ‘वॉर’ भी बहुत बड़ी हिट रही थी।