'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस: 15 वें दिन भी शाहिद की फिल्म ने किया धाकड़ कलेक्शन, अब तक कमाए 218.60 करोड़ !

    'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस: शाहिद की फिल्म ने तक कमाए 218.60 करोड़

    'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस: 15 वें दिन भी शाहिद की फिल्म ने किया धाकड़ कलेक्शन, अब तक कमाए 218.60 करोड़ !

    शहीद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर तूफानी गति से कमाई कर रही है। इस फिल्म की कमाई की स्पीड देखते हुए अब पूरा मुमकिन है कि ये आने वाले दो या तीन दिन में साल 2019 की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी। ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन 5.40 करोड़ की कमाई की। फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 218.60 करोड़ हो गया है। 

    अपने तीसरे हफ्ते में पहुँच चुकी ये फिल्म इस साल की सभी बड़ी फिल्मों ‘भारत’, ‘केसरी’, ‘टोटल धमाल’ और ‘गली बॉय’ के कलेक्शन को पार कर चुकी है। ‘कबीर सिंह’ के आगे इस लिस्ट में अब बस एक फिल्म है विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’।

    ‘उरी’ का लाइफटाइम कलेक्शन 234 करोड़ है और ये फिल्म साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म है। लेकिन ‘कबीर सिंह’ जल्द ही ते आंकड़ा पार कर लेगी और साल की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी। ये फिल्म शाहिद कपूर के करियर के लिए भी वरदान बनकर आई है। ‘कबीर सिंह’ के के कलेक्शन को देखते हुए उन्हें और भी ज़बरदस्त सोलो फ़िल्में मिलनी शुरू हो जाएंगी।