'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस: शाहिद की फिल्म 9 ही दिन में बनी साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, कमाए 163 करोड़ !

    'कबीर सिंह' 9 ही दिन में बनी साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म

    'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस: शाहिद की फिल्म 9 ही दिन में बनी साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, कमाए 163 करोड़ !

    शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक और रिकॉर्ड बना दिया है। शनिवार को ‘कबीर सिंह’ ने 17.10 करोड़ की कमाई की। अब इफ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 163.73 करोड़ हो गया है। इस नंबर के साथ ‘कबीर सिंह’ 2019 में तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। 

    ‘कबीर सिंह’ के टिकट इस तेज़ी से बिक रहे हैं कि मात्र 9 ही दिन में इस फिल्म ने इस साल की बड़ी हिट्स ‘केसरी’ और ‘टोटल धमाल’ को पीछे छोड़ दिया है। कमाई के ट्रेंड के हिसाब से ‘कबीर सिंह’ पिछले साल आई धमाकेदार फिल्म ‘पद्मावत’ से भी बेहतर कमा रही है। ‘कबीर सिंह’ की कमाई की स्पीड के हिसाब से इसका रविवार का कलेक्शन 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। 

    जिस हिसाब से ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है, उसे देखते हुए ये फिल्म जल्दी ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। 2019 में अभी तक की सबसे बड़ी हिट रही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ और दूसरे नंबर पर विक्की कौशल की ‘उरी’ का रिकॉर्ड भी सेफ नहीं है। शाहिद कपूर की फिल्म से इस तरह की कमाई की उम्मीद किसी को नहीं थी। इसीलिए ‘कबीर सिंह’ की कमाई ने अच्छे-अच्छे बॉक्स ऑफिस पंडितों को सकते में डाल दिया है।