चीन में कमाई के झंडे गाढ़ रही है श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम', 2 दिन में ही कमाए इतने !

    चीन में कमाई के झंडे गाढ़ रही है श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' !

    चीन में कमाई के झंडे गाढ़ रही है श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम', 2 दिन में ही कमाए इतने !

    श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ भारत ही नहीं, चीन के लोगों को भी बहुत भा रही है और इसका सबूत है इस चीन के बॉक्स-ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई। चीन में ‘मॉम’ की शुरुआत, आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अन्धाधुन’ से भी अच्छी हुई और इस फिल्म ने 4 नंबर पर शुरुआत की। 

    रिलीज़ के पहले दिन ‘मॉम’ ने चीन में 1.68 मिलियन की कमाई की थी मगर शनिवार को इसकी कमाई उछलकर 2.18 मिलियन पहुँच गई। फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट तरन आदर्श ने बताया कि चीन में ‘मॉम’ की कमाई, रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ से ज्यादा बेहतर रफ़्तार से हो रही है। 

    लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि क्या ये लगातार, ‘हिचकी’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहती है या नहीं। वैसे, ‘मॉम’ को आज मदर्स डे (Mothers Day) होने का भी फायदा मिल सकता है और सन्डे होने से इसकी कमाई अच्छा खासा उछाल ले सकती है।

    चीन में इन दिनों हिंदी फिल्मों की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। अब ये देखना मजेदार होगा कि ‘मॉम’ की कमाई, चीन में सबसे कमाऊ भारतीय फिल्मों की लिस्ट में किस जगह पर जा कर रूकती है।