‘शांग ची’ बॉक्स-ऑफिस: मार्वल के नए अवेंजर ने मिटाया थिएटर्स का सूनापन, जुटाया साल का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन!

    ‘शांग ची’ बॉक्स-ऑफिस: मार्वल के नए अवेंजर ने मिटाया थिएटर्स का सूनापन

    ‘शांग ची’ बॉक्स-ऑफिस: मार्वल के नए अवेंजर ने मिटाया थिएटर्स का सूनापन, जुटाया साल का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन!

    मार्वल के अवेंजर्स का इंडिया में कितना तगड़ा भौकाल है ये आपको शायद बताने की ज़रूरत नहीं है। अवेंजर्स की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि पिछले लम्बे समय से सूने पड़े थिएटर्स को जहां अक्षय कुमार तक की फिल्म बहुत गुलज़ार नहीं कर पाई, वहीं मार्वल के सबसे नए अवेंजर ‘शांग ची’ की फिल्म ने हाउस-फुल करवा दी।

    सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुल रहे सिनेमा हॉल्स लम्बे समय से कमाई के अकाल में चल रहे थे लेकिन ‘शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ़ टेन रिंग्स’ ने टिकट्स की डिमांड ऐसी बढ़ाई कि जिन थिएटर्स में पहले दोपहर के शोज़ अवेलेबल थे, वहां भी सुबह के शोज़ खोल दिए गए। और फैन्स की दीवानगी ने बॉक्स-ऑफिस पर वो तूफ़ान उठाया कि ‘शांग ची’ भारत में इस साल सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन जुटाने वाली फिल्म बन गई है।

    बॉलीवुड के ट्रेड पंडित तरण आदर्श के अनुसार, ‘शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ़ द टेन रिंग्स’ ने बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज़ के पहले दिन, यानी शुक्रवार को 3.25 करोड़ रूपए की कमाई कर डाली। इससे पहले, कोरोना की दूसरी लहर के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ सिनेमा हॉल्स में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म थी। ‘बेल बॉटम’ ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 2.50 का कलेक्शन किया था।

    ‘शांग ची’ ने पूरे थिएटर्स ना खुले होने के बावजूद और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कम हुई सीटों के बावजूद जिस तरह की कमाई की है वो आने वाली फिल्मों के लिए एक बहुत बड़ा शुभ संकेत है।