तानाजी बॉक्स-ऑफिस: अजय देवगन स्टारर पहुंची 200 करोड़ पार, शनिवार को बनेगी उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म!

    तानाजी बॉक्स-ऑफिस: अजय देवगन स्टारर पहुंची 200 करोड़ पार

    तानाजी बॉक्स-ऑफिस: अजय देवगन स्टारर पहुंची 200 करोड़ पार, शनिवार को बनेगी उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म!

    अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ लगातार तीसरे हफ्ते धमाकेदार कमाई कर रही है और किसी भी तरह से बॉक्स-ऑफिस पर ढीली पड़ती नहीं नज़र आ रही है। उल्टा हर नई रिलीज़ के लिए चुनौती बनती जा रही ‘तानाजी’ ने 200 करोड़ का जादुई आंकडा पार कर लिया है। रिलीज़ के तीसरे शुक्रवार अजय देवगन की इस धमाकेदार फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 5.38 करोड़ का कलेक्शन किया और इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 202.83 करोड़ पहुँच गई है। इसी के साथ ‘तानाजी’ अजय देवगन के करियर की दूसरी फिल्म बन गई है जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और अब ये फिल्म शनिवार की कमाई के साथ उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म भी बनने जा रही है। 

    शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्मों की कमाई बढ़ती ही है और इसीलिए ये तय माना जा सकता है कि ‘तानाजी’, अभी तक अजय के करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ को भी पीछे छोड़ने वाली है। ‘गोलमाल अगेन’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 205 करोड़ के लगभग का कलेक्शन किया था और शनिवार की कमाई के साथ ‘तानाजी’ आराम से ये आंकड़ा पार करने वाली है।

    आपको बता दें कि ‘तानाजी’ में अजय देवगन के साथ सैफ अली खान और शरद केलकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में जहाँ अजय तानाजी मालुसरे के किरदार में हैं, वहीँ उनकी रियल पत्नी काजोल, तानाजी की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।