'वॉर' पहुंची 300 करोड़ पार, फिल्म से ऋतिक की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

    'वॉर' पहुंची 300 करोड़ पार, फिल्म से ऋतिक ने कमाए इतने

    'वॉर' पहुंची 300 करोड़ पार, फिल्म से ऋतिक की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

    ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। धमाकेदार एक्शन से भरी ‘वॉर’ ने स्क्रीन पर तो तूफ़ान मचाया ही है, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाई की सुनामी मचा रखी है। ‘वॉर’ 2019 की पहली 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनने के साथ-साथ, इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म भी बन गई है।

    'वॉर' पहुंची 300 करोड़ पार, फिल्म से ऋतिक की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

    फिल्म की दीवानगी अगर एक तरफ रख दी जाए तो कमाई के मामले में ‘वॉर’ के प्रोड्यूसर्स यशराज फिल्म्स को इस बहुत फायदा हुआ है और सबसे ज्यादा फायदा तो हुआ है ऋतिक को। आइए आपको बताते हैं ‘वॉर’ की कमाई का पूरा गणित:

    1. ‘वॉर’ का टोटल बजट

    ‘वॉर’ देखकर ही ये पता चल रहा था कि इस फिल्म पर यशराज फिल्म्स ने अच्छा खासा बजट खर्च किया है। बॉलीवुड हंगामा के आंकड़ों के मुताबिक़ ‘वॉर’ के प्रोडक्शन का बजट 150 करोड़ था। इस प्रोडक्शन बजट में फिल्म के एक्टर्स की फीस भी शामिल है। इसके अलावा फिल्म की पब्लिसिटी और मार्केटिंग में 20 करोड़ रूपए अलग से खर्च किए गए हैं। यानी ‘वॉर’ का कुल बजट हुआ 170 करोड़।

    2. टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    ‘वॉर’ ने सिर्फ भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘वॉर’ का क्रेज़ और नयी फिल्म रिलीज़ होने में अभी 5 दिन का वक़्त देखते हुए ये आराम से माना जा सकता है कि ऋतिक और टाइगर की ये फिल्म इंडिया में ही 310 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। इसी तरह भारत के बाहर ‘वॉर’ से 90 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद है।

    3. ‘वॉर’ पर लगाया कितना पैसा लौटा वापिस

    ‘वॉर’ के निर्माताओं को फिल्म से कुल कमाई कुछ इस तरह हुई है:

    भारतीय फिल्म वितरकों से मिलने वाला शेयर— 139.50 करोड़

    विदेशी फिल्म वितरकों से मिलने वाला शेयर— 40.50 करोड़

    सैटेलाईट और टीवी राइट्स से मिलने वाला शेयर— 150 करोड़

    म्यूजिक, मर्चेंडाईजिंग और ब्रांड प्लेसमेंट— 10 करोड़

    यानी, फिल्म कुल कमाई हुई— 340 करोड़

    यानी, बजट के हिसाब से कुल प्रॉफिट— 170 करोड़

    4. ‘वॉर’ से ऋतिक की कमाई

    'वॉर' पहुंची 300 करोड़ पार, फिल्म से ऋतिक की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

    बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़, ऋतिक रोशन को ‘वॉर’ से बहुत ज़बरदस्त फायदा हुआ है। मजेदार बात ये है कि ‘वॉर’ के लिए ऋतिक ने यशराज फिल्म्स से फीस तो ली ही है, इसके अलावा फिल्म के प्रॉफिट के लिए भी उनकी डील हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अपनी फीस के अलावा ऋतिक ‘वॉर’ के प्रॉफिट से भी 40% हिस्सा लेंगे। ‘वॉर’ को 170 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है, यानी ऋतिक का शेयर हुआ 68 करोड़। कुल मिलाकर ‘वॉर’ से ऋतिक की कमाई 98 करोड़ बनती है। (और ये सारा गणित लगाने के बाद हमारा मुंह खुला रह गया है!)

    (नोट: सभी बॉक्स ऑफिस नंबर बॉलीवुड हंगामा से और अपनी रिसर्च से लिए गए हैं। सभी आंकड़े अनुमानित हैं और हम इनके प्रामाणिक होने का दावा नहीं करते।)