इसलिए हम वैलेंटाइन्स डे पर रणवीर सिंह की गली बॉय को बिल्कुल मिस नहीं करेंगे !

    इसलिए हम वैलेंटाइन्स डे पर रणवीर सिंह की गली बॉय को बिल्कुल मिस नहीं करेंगे !

    गलियों में एंथम बनने से लेकर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वाह-वाहियां लूटने तक, रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय रिलीज़ से पहले ही हर जगह छाई हुई है। टॉप म्यूजिक, बढ़िया परफॉरमेंस और रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की स्टार पॉवर के साथ, गली बॉय इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस साल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होने जा रही गली बॉय, हर तरह से ब्लॉकबस्टर होने की काबिलियत रखती है। इस मास्टरपीस जैसी फिल्म से हमें ये 5 बड़ी उम्मीदें हैं -

    संगीत में एक क्रांति

    Here Is Why We Will Chose Watching Gully Boy Over Everything Else, Even Our BAE, This Valentine's Day

    जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है तभी से पूरा देश गली बॉय का बुखार चढ़ा हुआ है और हर कोई अपना टाइम आएगा गा रहा है। इस फिल्म के मेकर्स ने 16 साल की उम्र से लेकर जावेद अख्तर तक कुलमिलाकर 54 इंडिविजुअल आर्टिस्ट के साथ काम किया है। और जब वे कहते हैं कि असली हिप हॉप से मिलेंगे हिंदुस्तान को तो वो मज़ाक नहीं कर रहे हैं। जिस तरह की मेहनत और लगन इस फिल्म के हिप हॉप में लगाई गयी है, उससे हो सकता है कि भारत में फिल्मों के लिए म्यूजिक को देखने का ढंग ही बदल जाए।

    रणवीर और आलिया की परफॉरमेंस

    Here Is Why We Will Chose Watching Gully Boy Over Everything Else, Even Our BAE, This Valentine's Day

    एक एक्टर वो है, जिसकी दो बैक तो बैक फिल्मों के सुपरहिट होने पर शायद सबसे ज्यादा चर्चे हो रहे हैं और दूसरी की एक्टिंग की तारीफ करते लोग नहीं थकते हैं। गली बॉय की सबसे बड़ी ताकत रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का साथ में आना है। इसे देखकर लगता है कि ये फिल्म रणवीर और आलिया की सबसे बेस्ट फिल्म हो सकती है।

    जोया अख्तर अपने स्टाइल को दोबारा इन्वेंट कर रही हैं

    Here Is Why We Will Chose Watching Gully Boy Over Everything Else, Even Our BAE, This Valentine's Day

    जोया अख्तर की फिल्मों से लोगों को ये दिक्कत थी कि वे हमेशा अपनी फिल्मों में अमीर लोग और उनकी परेशानियों को दिखाती हैं। अपनी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म लक बी चांस के अलावा, गली बॉय उनकी बाकी फिल्मों जैसे ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा और दिल धड़कने दो से बिल्कुल अलग है। इस फिल्म के साथ जोया अपना प्रोडक्शन हाउस, टाइगर बेबी फिल्म्स भी लॉन्च कर रही हैं, जिसमें उनके साथ डायरेक्टर रीमा कगती हैं। इसीलिए सभी फैक्टर और जोया का बढ़िया डायरेक्टर होने इस फिल्म को एक बढ़िया एक्सपीरियंस बनाएगा।

    डीवाइन की गर्व करने लायक कहानी

    Here Is Why We Will Chose Watching Gully Boy Over Everything Else, Even Our BAE, This Valentine's Day

    यूँ तो ये बायोपिक नहीं है, लेकिन फिल्म गली बॉय मुंबई के स्ट्रीट रैपर डीवाइन और नैजी के जीवन पर काफी हद तक आधारित है। अपने टैलेंट के दम पर मुंबई के गलियों से निकले इन म्यूजिशियन्स ने देश के इंडी म्यूजिक को अलग पहचान दी है। रणवीर इस फिल्म में मुराद का किरदार निभा रहे हैं, जो अंडरडॉग है और टैलेंट के भंडार के साथ कुछ अलग करता है। जोया अख्तर के निर्देशन और रणवीर और आलिया की बढ़िया एक्टिंग और टॉप क्लास म्यूजिक के साथ ये फिल्म बेहतरीन होगी और सभी को गर्व से भर देगी।

    मुंबई का जादू

    Here Is Why We Will Chose Watching Gully Boy Over Everything Else, Even Our BAE, This Valentine's Day

    ये फिल्म, बॉलीवुड की कई अन्य फिल्मों की तरह, एक डायरेक्टर द्वारा मुंबई शहर की तारीफ है। मुंबई के बदनाम स्लम्स से लेकर मुंबई शहर की और बाकी लेयर्स और एक्सपीरियंस तक, गली बॉय में मुंबई और उसके अलग अलग मूड्स को अच्छे से एक्सप्लोर किया गया है। मुंबई का जादू इस फिल्म के गानों और ट्रेलर में साफ़ देखा जा सकता था और ये ऐसा कुछ है, जिसे हम बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे।