इन 5 बातों से फिल्म जीरो शाहरुख़ खान की बॉलीवुड में किस्मत बना या बिगाड़ सकती है !

    इन 5 बातों से फिल्म जीरो शाहरुख़ खान की बॉलीवुड में किस्मत बना या बिगाड़ सकती है !

    हर शाहरुख़ खान फैन के लिए उनकी किसी भी फिल्म का रिलीज़ होना किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता है। शाहरुख़ की फिल्म जीरो की रिलीज़ डेट के करीब आने से उनके हर फैन का उत्साह और दिलचस्पी बढ़ती जा रही है और सभी के बीच खासी टेंशन भी चल रही है। ये बात साफ़ है कि जीरो शाहरुख़ खान के लिए इस दशक की सबसे ज़रूरी फिल्म है और इस फिल्म में उनके बॉलीवुड गेम को बनाने और बिगाड़ने का दम है। क्यों? ये हैं इसके कारण -

    बॉक्स ऑफिस

    Here Is Why Zero Is Probably The Most Important Shah Rukh Khan Release In The Last Decade

    सच कहें तो शाहरुख़ खान की अच्छी कमाई करने वाली आखिरी फिल्म साल 2015 में आई दिलवाले थी, जिसे क्रिटिक्स से खराब रिव्यू मिले थे। इसके बाद रईस ने कुछ ठीकठाक कमाई की थी, बाकि फैन और जब हैरी मेट सेजल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गयी थीं। ऐसे में शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो का बॉक्स ऑफिस पर पिट जाना बहुत खराब बात होगी। इससे उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ही खराब नहीं होगा बल्कि उनके ब्रांड के नाम से लोगों का विश्वास उठ जायेगा।

    शाहरुख़ के साथ क्लैश 

    Here Is Why Zero Is Probably The Most Important Shah Rukh Khan Release In The Last Decade

    साल 2015 में बाजीराव मस्तानी का क्लैश शाहरुख़ की दिलवाले से हुआ था। इस क्लैश से ये साबित हो गया था कि आज का नया टैलेंट भी शाहरुख़ खान से टकराने में नहीं डरता और उन्हें बराबर की टक्कर देने का दम भी रखता है। इसके बाद शाहरुख़ की रईस से काबिल की टक्कर हुई और इस साल जीरो और सिम्बा आगे पीछे रिलीज़ हो रही हैं। इसके साथ ही शाहरुख़ से टक्कर लेने के लिए तेलुगु एक्टर यश अपनी फिल्म केजीएफ लेकर खड़े हैं। अगर शाहरुख़ इन क्लैशों से नहीं जीते तो कोई भी उनसे टकराकर उन्हें हराकर चला जायेगा। 

    बहुत कुछ दांव पर लगा है 

    Here Is Why Zero Is Probably The Most Important Shah Rukh Khan Release In The Last Decade

    फिल्म रा.वन की ही तरह जीरो पर भी काफी पैसा खर्च किया गया है। शाहरुख़ इस फिल्म को सिर्फ प्रोड्यूस ही नहीं कर रहे बल्कि उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के दो साल इस फिल्म को दिए हैं। हम सभी ने देखा था कि रा.वन के फ्लॉप होने से शाहरुख़ के करियर पर कितना भारी असर पड़ा था। शाहरुख़ उतना भारी झटका लेने के लिए तैयार नहीं हैं। 

    अच्छे कंटेंट में विश्वास

    Here Is Why Zero Is Probably The Most Important Shah Rukh Khan Release In The Last Decade

    पिछले कई सालों में बॉलीवुड के दर्शकों की पसंद में भारी बदलाव आया है। पिछले काफी समय में और खासकर इस साल हमने देखा है कि जनता ने ये साबित करके दिखाया है कि अगर उन्हें अच्छी कहानी के साथ बढ़िया फिल्म देखने को मिल रही है तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि उसमें कौन स्टार है और वो बड़ा है या छोटा। जहाँ डियर ज़िन्दगी जैसी फिल्म को लोगों ने पसंद किया वहीं फैन जैसे एक्सपेरिमेंट्स फेल भी हुए हैं। जीरो या तो शाहरुख़ को एक बढ़िया फैनबेस दिलवाएगी या फिर अच्छे कंटेंट की तलाश करने वालों को निराश करेगी। 

    300 करोड़ क्लब

    Here Is Why Zero Is Probably The Most Important Shah Rukh Khan Release In The Last Decade

    अगर आपको ये पता चले तो ज़रूर अजीब लगेगा कि शाहरुख़ खान इकलौते ऐसे लीडिंग एक्टर हैं, जिनकी एक भी फिल्म ने 300 करोड़ रुपये की कमाई नहीं की है। एक्टर्स जैसे सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह तक 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुके हैं जबकि शाहरुख़ की फ़िल्में अभी तक वहन नहीं पहुंची हैं। जीरो, शाहरुख़ का 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेने का आखिरी चांस है। 

    लीडिंग खान 

    Here Is Why Zero Is Probably The Most Important Shah Rukh Khan Release In The Last Decade

    अगर आप बॉक्स ऑफिस के नंबर्स पर ध्यान दें तो ये टक्कर पिछले काफी समय से आमिर खान और सलमान खान के बीच ही चल रही है। इसमें शाहरुख़ खान का कहीं नामों निशान नहीं है। लेकिन साल 2018 में काफी कुछ बदला है जहाँ एक तरफ सलमान की रेस 3 अपनेआप में मज़ाक बनकर रह गयी वहीं आमिर की ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान भी औंधे मुंह गिरी है। ऐसे में जीरो, शाहरुख़ खान के लिए अपने आप को साबित कर बॉक्स ऑफिस के गेम में वापस आने का अच्छा मौका है। 

    आनंद एल राय फैक्टर

    Here Is Why Zero Is Probably The Most Important Shah Rukh Khan Release In The Last Decade

    उनकी दो फिल्मों के आने के बाद आनंद एल राय, बॉलीवुड के बढ़िया निर्देशकों में से एक बनकर उभरे हैं। तनु वेड्स मनु, रंझाना और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फ़िल्में देने के बाद वो ऐसे इंसान बन चुके हैं, जिनके पास आपको अच्छा कंटेंट और मेनस्ट्रीम मसाला का बढ़िया मिश्रण मिलता है। ज़ेरो के साथ शाहरुख़ खान ही नहीं बल्कि आनंद एल राय की मर्यादा भी दांव पर लगी हुई है। अगर आनंद अपने काम में फेल हुए तो शाहरुख़ का इसमें कोई हाथ नहीं होगा !