इन फिल्मों के ज़रिये जल्द ही 100 करोड़ क्लब में जगह बनायेंगे ये स्टार्स!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Surabhi Shukla
आपको ये जानकार हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स की फिल्में 100 करोड़ क्लब का हिस्सा नहीं रही हैं। अभी तक जहां बहुत से A लिस्ट में शामिल हो चुके स्टार्स ने 200,300 और 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुके हैं वहीं कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिनकी फिल्में अब तक 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हुई हैं। अभी भी बहुत से ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें अभी कोई ऐसी मूवी नहीं मिली है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सके। वहीं हम आपके लिए कुछ ऐसी मूवीज़ लाये हैं जो 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना के रहेंगी। आइये आपको उन एक्टर्स के बारे में बताते हैं जो 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाले हैं -
ये भी पढ़े- 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के बाद राकेश शर्मा की बायोपिक में रोमांस करते नज़र आयेंगे आमिर और फ़ातिमा?
- 1/14
अमिताभ बच्चन -ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान
अमिताभ बच्चन फ़िल्म 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' से 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले हैं जो अगले साल दिवाली में रिलीज़ होगी!
- 2/14
परिणीति चोपड़ा -गोलमाल अगेन
परिणीती को भी इस लिस्ट में जगह मिलेगी अपनी फ़िल्म 'गोलमाल अगेन' से जो इसी साल दिवाली में रिलीज़ होगी!
- 3/14
शाहिद कपूर - पद्मावती
ये बहुत ही हैरान करने वाली खबर है कि शाहिद को इस लिस्ट में अभी तक जगह नहीं मिली है लेकिन उनकी फ़िल्म 'पद्मावती' तो इसमें जरूर शामिल होगी !
- 4/14
विक्की कौशल - दत्त बायोपिक
विक्की 'दत्त बायोपिक' में रणबीर कपूर के भाई बने हैं जो संजय दत्त की जिंदगी पर बनी है और ये बॉक्स-ऑफिस पर ज़रूर कमाल करेगी!
- 5/14
अंगद बेदी- टाइगर जिंदा है
सलमान खान की इस फ़िल्म से अंगद डेब्यू करने वाले हैं!
- 6/14
मनीषा कोइराला - दत्त बायोपिक
90's की हीरोइन रह चुकी मनीषा संजय दत्त की बायोपिक में नर्गिस दत्त का किरदार निभाएंगी!
- 7/14
दिया मिर्ज़ा- दत्त बायोपिक
दिया मिर्ज़ा भी 100 करोड़ में शामिल होने वाली हैं!
- 8/14
तापसी पन्नू - जुड़वा 2
अगर 'जुड़वा 2' 100 करोड़ क्लब में शामिल होती है तो ये तापसी की पहली मूवी होगी जो इस क्लब में शामिल होगी!
- 9/14
तब्बू - गोलमाल अगेन
तब्बू भी इस फ़िल्म के साथ इस लिस्ट में शामिल हो जायेंगी!
- 10/14
एमी जैक्सन- 2.0
फ़िल्म जिसका बजट ही 400 करोड़ है इस फ़िल्म से एमी जैक्सन इस लिस्ट में शामिल हो जायेंगी!
- 11/14
राधिका आप्टे- पैडमैन
अक्षय कुमार के साथ इस फ़िल्म के ज़रिये राधिका आप्टे भी इस लिस्ट में शामिल हो जायेंगी !
- 12/14
मोनी रॉय -गोल्ड
मोनी रॉय उन कुछ लकी लोगों में हो सकती हैं जिनकी पहली ही फ़िल्म 100 करोड़ में शामिल होगी !
- 13/14
अदिति राव हैदरी - पद्मावती
यहां तक की अदिति भी पद्मावत के ज़रिये इस लिस्ट का हिस्सा बन सकती हैं!
- 14/14
जिम सार्भ- दत्त बायोपिक
फ़िल्म 'नीरज़ा' से जिम ने धमाकेदार डेब्यू किया ! इसके बाद फ़िल्म 'ए डेथ इन गूंज' से अपने किरदार से वाहवाही लूटी और अब जिम दत्त बायोपिक में भी धमाल मचाएंगे!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें