ये हैं साल 2017 में सबसे कम कमाई करने वाली बॉलीवुड की 15 फ्लॉप फ़िल्में !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
साल 2017 बॉलीवुड की कुछ फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा। जहां 'गोलमाल' और 'जुडवा' जैसी फिल्मों ने नया रिकॉर्ड बनाया। तो वहीं कई फ़िल्में बुरी तरह फ्लॉप निकली। बॉलीवुड की इन सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों ने न ही एक्टिंग के डीएम पर और न ही फिल्म की कहानी के जरिये हमें इम्प्रेस किया। ये फ़िल्में बजट जितनी भी कमाई नहीं कर पाई।
इससे समझ आता है कि फिल्म देखने वाली जनता फिल्म मेकर्स से अब कुछ अलग तरह की उम्मीद करती है। किसी भी घिसी-पिटी कहानी और फ्लॉप एक्टिंग को देखने में वो बिलकुल भी इंटरेस्टेड नहीं है।
साल 2017 में आई इन फिल्मों ने न सिर्फ दर्शकों को निराश किया बल्कि कमाई के मामले में भी फ्लॉप साबित हुई-
- 1/15
मशीन
इस फिल्म ने सबसे कम 3.12 करोड़ की कमाई की ! अभी तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है !
- 2/15
कैदी बैंड
यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म ने सिर्फ 0.5 करोड़ ही कमाए !
- 3/15
लाली की शादी में लड्डू दीवाना
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 0.8 करोड़ की कमाई की !
- 4/15
इरादा
नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म ने सिर्फ 0.9 करोड़ की ही कमाई की !
- 5/15
रनिंग शादी
इस फिल्म ने सिर्फ 1 करोड़ की कमाई की !
- 6/15
हरामखोर
नवाज की इस फिल्म ने 1.01 करोड़ की कमाई की !
- 7/15
अनारकली ऑफ़ आरा
इस फिल्म ने 1.01 की करोड़ की कमाई की !
- 8/15
आ गया हीरो
गोविंदा की इस कमबैक फिल्म ने सिर्फ 1.3 करोड़ ही कमाए !
- 9/15
तेरा इंतज़ार
सनी लियोनी की इस फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ ही कमाए !
- 10/15
बहन होगी तेरी
इस फिल्म ने 2.25 करोड़ ही कमाए ! फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई !
- 11/15
फूलु
इस फिल्म ने 2.3 करोड़ की कमाई की !
- 12/15
मातृ
इस फिल्म ने भारत में 2.31 करोड़ की कमाई की !
- 13/15
अक्सर 2
इस फिल्म ने 2.4 करोड़ की कमाई की !
- 14/15
ट्रैप्ड
फिल्म बड़ी फ्लॉप थी, इस फिल्म ने 2.82 करोड़ की कमाई की !
- 15/15
जुली 2
पहलाज निहलानी के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 0.5 करोड़ की कमाई की !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें