जानिए टाइगर श्रॉफ की इन 4 फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की कितनी कमाई?

    जानिए टाइगर श्रॉफ की इन 4 फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की कितनी कमाई?

    टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में बॉलीवुड में एंट्री ली थी और तब से लेकर अब तक वे बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं। समय के साथ-साथ टाइगर बॉलीवुड में एक एक्शन हीरो के रूप में उभर रहे हैं। उनकी नयी फिल्म 'बाग़ी 2' में भी उन्होंने दमदार एक्शन किया है। टाइगर के एक्टिंग करियर को शुरू हुए अभी सिर्फ चार ही साल हुए हैं और इन चार सालों में उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स पाए है और कुल-मिलकर 5 फ़िल्में की हैं।

    इन चार सालों में जहां टाइगर की फैन फॉलोविंग ने आसमान छुए हैं वहीं ये देखना भी दिलचस्प है कि आखिर उनकी फिल्मों में कितनी कमाई की और अपने लिए बॉलीवुड में क्या मकाम बनाया है। आइये करते हैं टाइगर की अभी तक आई सभी फिल्मों के बारे में बात और जानते हैं कैसा रहा उनका प्रदर्शन -

    हीरोपंती

    जानिए टाइगर श्रॉफ की इन 4 फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की कितनी कमाई?

    टाइगर ने डायरेक्टर शब्बीर खान की फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन थीं और इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था। 2014 में आई 'हीरोपंती' को 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया था। ये फिल्म 25 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी और इसने बॉक्स-ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसी के साथ ये फिल्म हिट हुई थी।

    बाग़ी

    जानिए टाइगर श्रॉफ की इन 4 फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की कितनी कमाई?

    टाइगर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बाग़ी' ने दर्शकों में टाइगर को एक्शन करते देखना का उत्साह बढ़ा दिया था। इस फिल्म एम् अपनी परफॉरमेंस और एक्शन के चलते टाइगर ने खूब सराहना पायी थी। श्रद्धा के साथ उनकी केमिस्ट्री भी अच्छी थी। 'हीरोपंती' की तरह इस फिल्म को भी डायरेक्टर 'शब्बीर खान' ने ही बनाया था। 2016 में आई फिल्म 'बाग़ी' 2750 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म 37करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और 76 करोड़ रुपये की कमाई कर हिट साबित हुई थी।

    अ फ्लाइंग जट्ट

    जानिए टाइगर श्रॉफ की इन 4 फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की कितनी कमाई?

    2016 में आई फिल्म 'अ फ्लाइंग जट्ट' में टाइगर की जोड़ी जैकलीन के साथ बनी थी। इस फिल्म को डायरेक्टर/कोरियोग्राफर रेमो डीसूज़ा ने बनाया था। ये फिल्म ख़ासकर बच्चों के लिए बनाया गया था और इसे ज़्यादातर ऑडियंस ख़ास पसंद नहीं किया था। 2650 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली और 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 30 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप हो गयी थी।

    मुन्ना माइकल

    जानिए टाइगर श्रॉफ की इन 4 फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की कितनी कमाई?

    टाइगर के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी थे। 2017 में आई ये फिल्म 2900 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी और इसे 41 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था। इस फिल्म में बहुत सी खामियां थीं, जिनके चलते ये दर्शकों को पसंद नहीं आई और मात्र 33 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप हो गयी।

    फ़िलहाल टाइगर की फिल्म 'बाग़ी 2' क्या कमाल दिखाएगी ये देखने वाली बात है !