किसी त्योहार की तरह रिलीज़ हुई थीं बॉलीवुड की ये 5 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्में !

    बॉलीवुड की ये 5 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्में !

    किसी त्योहार की तरह रिलीज़ हुई थीं बॉलीवुड की ये 5 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्में !

    एक बात जो हम सभी को मान लेनी चाहिए वो ये कि हम उन कुछ खुशकिस्मत लोगों में से हैं, जिन्हें बॉलीवुड में पिछले दो दशकों में आई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को देखने का मौका मिला। हमें पता है कि एक फिल्म को 'ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर' कहलाने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और कितना कुछ पाने के बाद किसी फिल्म को ये ख़िताब मिलता है। लेकिन ऐसे में हम अपने आप को ये सोचने से नहीं रोक पाते हैं कि इसके आगे अब क्या? अगर फिल्म 'धूम 3' और '3 इडियट्स' दोनों ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हैं तो फिर सिर्फ '3 इडियट्स' में ऐसा क्या है जो पूरा देश इस फिल्म के लिए पागल हो गया और धूम 3 के लिए नहीं?

    ये सवाल सभी के मन में होता है और काफी सोचने और समझने के आड़ हमें इस बात का एहसास हुआ है कि बॉक्स-ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनने वाली फ़िल्मों और अन्य फ़िल्मों के बीच कुछ अंतर होते हैं। पिछले दो दशकों में आई फ़िल्मों को ध्यान में रखते हुए हमने ऐसी पांच फ़िल्में निकाली हैं, जो मात्र ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्में ही नहीं थीं बल्कि उनकी रिलीज़ को देशभर में किसी त्योहार की तरह मनाया गया था।

    इन फ़िल्मों में कुछ ऐसी बात थी कि इनके फ्लेवर, इनके लिए लोगों का उत्साह अलग ही था। जहां हमें इस टॉपिक से जुड़ी बॉलीवुड की कई फ़िल्में मिली हैं वहीं हम आपके लिए 5 टॉप फ़िल्मों की लिस्ट आपके लिए लेकर आये हैं। इससे पहले कि हम ये लिस्ट शुरू करें, ध्यान दें कि :

    ये लिस्ट हमारी निजी सोच और पॉपुलैरिटी के हिसाब से ली गयी है।

    इस केटेगरी में यूं तो बहुत सी बॉलीवुड फ़िल्में आती हैं लेकिन हमने सिर्फ 5 ही फ़िल्में ली हैं।

    हम आपके हैं कौन (1994)

    किसी त्योहार की तरह रिलीज़ हुई थीं बॉलीवुड की ये 5 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ब्लॉकबस्टर फ़िल्में !

    90 के दशक में सभी संभव बाधाओं को झुठलाने वाली फिल्म 'हम आपके हैं कौन' एक ऐसी फिल्म थी जो हर भारतीय घर की से जुड़ी है। दादी-नानी से लेकर अंकल आंटी और बाकि सभी ने इस राजश्री फिल्म को सिनेमाघरों में देखा है। जहां आधा देश माधुरी के डांस और कपड़ों का दीवाना था तो वहीं बाकी सलमान के फैन थे। इस फिल्म ने अपनी साधारण कहानी के चलते कई परिवारों को आकर्षित किया था। फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ने उस समय की सबसे ज़्यादा कमाई कर 600 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नस अपने नाम किया था। उस समय 'हम आपके हैं कौन' नाम के त्योहार को मनाने के लिए पूरा भारत साथ मिल गया था।

    दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995)

    किसी त्योहार की तरह रिलीज़ हुई थीं बॉलीवुड की ये 5 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ब्लॉकबस्टर फ़िल्में !

    भारतीय सिनेमा की सबसे ज़्यादा समय तक चलने वाली फिल्म 'डीडीएलजे' सिनेमा के सफ़र में एक अनुभव जैसी है। राज और सिमरन की कहानी का चैप्टर ऐसा चला कि लोग अपने आप ही इसका हिस्सा बन गये। जहां बॉक्स-ऑफिस हर आने वाले दिन के साथ एक नयी कहानी लिख रहा था वहीं दर्शकों ने अचानक से खुदको इस फिल्म के रोमांस में फंसा पाया। जब शहर अपनी जवानी को पहचान रहा था तब खुद को राज और सिमरन समझते लोगों की गलियों और नुक्कड़ पर इस फिल्म के गानों को सुने जा सकता था। अगर इस फिल्म के रिलीज़ होने पर आप भारत में नहीं रहे हैं तो आपने काफी कुछ मिस कर दिया है।

    ग़दर : एक प्रेम कथा (2001)

    किसी त्योहार की तरह रिलीज़ हुई थीं बॉलीवुड की ये 5 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ब्लॉकबस्टर फ़िल्में !

    जब फिल्म 'ग़दर' रिलीज़ हुई थी तो उत्तरी भारत का उत्साह देखने लायक था। थिएटरों में हाउस फुल का बोर्ड लगाने की ज़रूरत नहीं थी क्योंकि उस समय दर्शक नहीं बल्कि लोगों के हुजूम फिल्म को देखने इकट्ठा हुए थे। पंजाब में इस फिल्म की टिकटों की मांग इतनी ज़्यादा हो गयी थी कि वहां के थिएटरों में इस फिल्म के शो 6 बजे से शुरू होते थे और सभी हाउस फुल जाते थे। 5.05 करोड़ की कमाई के साथ इस फिल्म ने सबसे ज़्यादा टिकट बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था और बॉक्स-ऑफिस पर तूफ़ान ला दिया था। इसके साथ ही पुलिस को भी कई राज्यों में भीड़ को नियंत्रण में लाने की कोशिशें करनी पड़ी थीं क्योंकि कोई भी बिना टिकट पाए थिएटर से जाने को तैयार ही नहीं था। ये सब तब हुआ जब ये फिल्म एक और बॉक्स-ऑफिस हिट फिल्म लगान से टकराई थी।

    3 इडियट्स (2009)

    किसी त्योहार की तरह रिलीज़ हुई थीं बॉलीवुड की ये 5 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ब्लॉकबस्टर फ़िल्में !

    बहुत सी फ़िल्मों ने फिल्म '3 इडियट्स' जितनी सफलता पायी है लेकिन जो इस राजू हिरानी की फिल्म ने पाया उसकी बराबरी कर पाना मुश्किल है। फिल्म का गाना 'ऑल इज वेल' हमारे देश का स्लोगन बन गया था और इस फिल्म से मिली सीख का असर पूरे देश पर हुआ था। 3 इडियट्स ऐसे समय पर आई जब हमारी एक पीढ़ी नाज़ुक समय से गुज़र रही थी। इस फिल्म ने सभी मिथक तोड़े और 202 करोड़ का बिज़नस किया। जबकि इसके बाद आई फिल्म ने मात्र 116 करोड़ का बिज़नस किया। ये फिल्म अगले 4 साल तक सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी रही। इसके अलावा फिल्म ग़दर' को छोड़कर कोई ऐसी फिल्म नहीं हुई थी, जिसने देश में इतना उत्साह और भावनाएं जागरूक कीं। वो अलग बात है कि इन दोनों फ़िल्मों से जुड़ी भावनाएं अलग थीं। क्या आप किसी को जानते हैं जिसने फिल्म 3 इडियट्स अभी तक ना देखी हो?

    बाहुबली 2 (हिंदी वर्ज़न) (2017)

    किसी त्योहार की तरह रिलीज़ हुई थीं बॉलीवुड की ये 5 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ब्लॉकबस्टर फ़िल्में !

    भले ही इस फिल्म के ओरिजिनल तेलुगु वर्ज़न ने देश के कई सिनेमाई रिकार्ड्स को तोड़ा हो लेकिन हम बात करेंगे हिंदी वर्ज़न के बारे में, जिसने देश में जश्न का माहौल बना दिया था। बाहुबली 2 के एक त्योहार की तरह आने का कारण उसके दर्शक हैं। जहां कुछ दर्शकों को थिएटर में लाना बड़ी बात होती है वहीं डायरेक्टर एसएस राजमौली ने सभी को सिनेमाघरों का रुख करने पर मजबूर कर दिया। इस फिल्म का पहला पार्ट काफी लोकप्रिय हुआ था और ऐसा फिल्म के टीवी पर आने के बाद हुआ। ऐसा कई दशकों बाद हुआ जब एक फिल्म के सभी किरदार आईकॉनिक बन गये। वो समय ऐसा था जैसे लोग अपने आप को बनते हुए इतिहास के साथ जोड़ना चाहते हों। जहां हिंदी की ब्लॉकबस्टर फ़िल्में 300 करोड़ का आंकड़ा छूने से चूक जाती हैं वहीं इस फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 511 करोड़ का बिज़नेस किया। ये फिल्म 2017 में आये किसी बड़े त्योहार जैसी थी।