बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेसेज़ को अपने काम का लिए मिले एक्टर्स से ज़्यादा पैसे !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
हमारी फिल्म इंडस्ट्री पहले के मुकाबले कई बदल चुकी है। पुरुषों के प्रभुत्ववाली हमारी फिल्म इंडस्ट्री में पहले कुछ ही अच्छी महिला कलाकारों को जगह मिलती थी। इसके अलावा एक्ट्रेसेज़ को ज़्यादा ख़ास रोल नहीं दिए जाते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। अब इंडस्ट्री ना केवल ज़्यादा महिला कलाकार हैं बल्कि महिलाओं पर आधरित फ़िल्में भी धड़ल्ले से बन रही हैं।
और इन बदलावों के साथ-साथ पुरुष और महिला कलाकारों के बीच आमदनी में फ़र्क़ पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जहां इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पुरुष कलाकारों को महिलाओं से ज़्यादा पैसा मिलता है वहीं कई बार ऐसा भी हुआ है कि किसी फिल्म के लिए महिला कलाकार को पुरुष से ज़्यादा पैसा दिया गया है।
आइये आपको बताते हैं कब किस एक्ट्रेस को मिले एक्टर्स से ज़्यादा पैसे -
1. माधुरी दीक्षित को फिल्म 'हम आपके है कौन' में सलमान खान से ज़्यादा पैसे मिले थे

ये शायद पहली फिल्म थी, जहां किसी एक्ट्रेस को एक्टर से ज़्यादा पैसा दिया गया, वो भी तब जब एक्ट्रेस के साथ काम करने वाला इंसान कोई और नहीं बल्कि सलमान खान था। अनुपम खेर ने ट्विटर पर ये बात कही थी कि 1994 में माधुरी को अपने काम के लिए 3 करोड़ रुपये दिए गए थे। आज की एक्ट्रेसेज़ जैसे आलिया भट्ट आज इतना पैसा एक फिल्म के लिए लेती हैं। इस बात से जहां लोगों के बीच बातें होने लगीं वहीं सलमान से इस बात को ख़ारिज कर दिया और कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें माधुरी से ज़्यादा पैसे मिले थे।
2. करीना कपूर को फिल्म 'कुर्बान' के लिए सैफ अली खान से ज़्यादा पैसा मिला था
ये बात सभी को अच्छे से पता है कि करीना को 'कुर्बान' में सैफ से ज़्यादा पैसे मिले थे। डेकन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक करीना को उनके पति सैफ से ज़्यादा पैसा मिला था।
3. दीपिका को फिल्म 'पीकू' में अमिताभ बच्चन से ज़्यादा पैसे मिले थे

जब अमिताभ अपनी फिल्म 'पिंक' के ज़रिये लैंगिक समानता का प्रचार कर रहे थे, तब उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म 'पीकू' के लिए उन्हें दीपिका पादुकोण से कम पैसे मिले थे। अमिताभ ने कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है और वे भली-भांति समझते हैं कि दीपिका का किरदार उनके किरदार से बड़ा था।
4. कंगना रानौत को फिल्म 'कट्टी बट्टी' में इमरान खान से ज्यादा पैसे मिले थे

ख़बरों की माने तो कंगना को इस फिल्म में अपने योगदान और टॉप एक्ट्रेस होने के लिए 11 करोड़ मिले थे। वहीं इमरान, जो आज भी बॉलीवुड में ठीक तरह से अपना सिक्का नहीं जमा पाए हैं, को कंगना के मुकाबले कम पैसा दिया गया था।
5. दीपिका पादुकोण को फिल्म 'पद्मावती' के लिए रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से ज्यादा पैसे मिलेंगे

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' के लिए दीपिका को 13 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं जबकि रणवीर को 11 और शादी को 10 करोड़ रुपये दिए जायेंगे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें