बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों ने की चीनी बॉक्स-ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई !

    बॉलीवुड की इन फिल्मों ने की चीनी बॉक्स-ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई !

    बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों ने की चीनी बॉक्स-ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई !

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हमें कदम कदम पर कमाल करके दिखाया है लेकिन अब बारी दूसरे एक्टर्स भी आ चुकी है। जहां आमिर बॉलीवुड में 100, 200 और 300 करोड़ क्लब की शुरुआत करने वाले एक्टर हैं वहीं उनकी फ़िल्मों ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी कई बड़े रिकॉर्ड बनाये हैं। आमिर के अलावा और भी स्टार्स जैसे सलमान खान और रानी मुखर्जी की फ़िल्में भी चीन पहुंची हैं और उन्होंने आमिर की फ़िल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं चीन में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फ़िल्मों के बारे में -

    1. दंगल

    भारत में दुनियाभर की कमाई करने के बाद आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने चीन में धमाल मचाया था। ये फिल्म चीन के लगभग 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई और इसने लगभग 1402 करोड़ कमाए थे। चीन के छोटे हिस्से होंगकोंग में भी इस फिल्म ने बढ़िया कमाई की थी।

    2. सीक्रेट सुपरस्टार

    आमिर खान और ज़ायरा वसीम स्टारर इस फिल्म ने चीन के बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज़ के महज दो दिनों में 100 करोड़ का बिज़नस कर लिया था। इसकी कुल कमाई लगभग 854.86 करोड़ है।

    3. अँधाधुन

    आयुष्मान खुराना साल 2018 के नए सुपरस्टार बनकर उभरे। उनकी बढ़िया थ्रिलर फिल्म अँधाधुन ने भारतीय जनता को तो दीवाना बनाया ही साथ ही चीनी जनता का भी दिल जीत लिया। इस फिल्म ने तीन हफ्ते में 300 करोड़ रुपये (43.45 मिलियन डॉलर) की कमाई कर ली है और अभी भी इसकी कमाई ज़ारी है। ये फिल्म 3 अप्रैल 2019 को चीन की 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।

    4. बजरंगी भाईजान

    सलमान खान और हर्शाली मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म ने भारत के साथ-साथ चीन का भी दिल खुश किया था। इस सुपरहिट फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 330.80 करोड़ का बिज़नस किया था।

    5. हिंदी मीडियम

    सलमान और आमिर को टक्कर देते हुए इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम ने भी चीन में बढ़िया कमाई की थी। भारत के एडमिशन सिस्टम पर बनी इस फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 237.55 करोड़ की कमाई की थी।