बॉलीवुड के इन लीजेंड एक्टर्स ने इस तरह की फिल्म कर किया हमें शर्मिंदा !
हमारे बॉलीवुड के कई लीजेंडरी एक्टर्स ने हमें अपनी यादगार परफॉरमेंस से अपना दीवाना बना लिया। ये वही एक्टर्स हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा का इतिहास बदल कर रख दिया था। फिल्मों में कभी ये आदर्श बेटे के रूप में हमारा दिल छू गए तो कभी देशभक्त बन वतन के नाम यादगार काम कर गए। इन सुपरस्टार के बिना हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अधूरी होती। लेकिन हमें धक्का तब लगा जब हमने अपने इन लीजेंडरी स्टार्स को शर्मिंदा करने वाली फिल्मों में देखा। यकीन मानिये उस वक़्त जैसे हमारा दिल ही टूट गया हो।
बॉलीवुड के इन लीजेंडरी स्टार्स ने इन फिल्मों में ऐसे रोल निभा कर हमें शर्मिंदा कर दिया।
अमिताभ बच्चन –बूम
साल 2003 में आई फिल्म ‘बूम’ कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक गैंगस्टर बड़े मियां के किरदार में दिखाए गए थे। इस तरह की फिल्म में अमिताभ बच्चन को एक्ट्रेसेज के साथ स्टीमी सीन करते देखना उनके फैन्स के लिए सही नहीं था। हालांकि बाद में फिल्म भी बुरी तरह से पिट गई।
राजेश खन्ना- वफ़ा
साल 2008 में आई ये फिल्म राजेश खन्ना जैसे पहले सुपरस्टार की कमबैक फिल्म बताई गई। इस फिल्म में वो अपनी आधी उम्र की हीरोइन के साथ रोमांस करते दिखाए गए। और कुछ हॉट और स्टीमी सीन्स के लिए तो उनकी खूब आलोचना भी हुई। इससे पहले काका के नाम बेहतरीन फिल्मों का रिकॉर्ड था। फिल्मों को लेकर उनकी चॉइस की सब तारीफ करते थे। लेकिन इस एक फिल्म ने उनकी इमेज पर भी बहुत प्रभाव डाला।
देवानंद- लव एट टाइम स्क्वायर
देवानंद ने अपनी कमाल की एक्टिंग और बेहतरीन फिल्मों से हमें सालों एंटरटेन किया है। लेकिन इनके करियर के अंतिम दिनों ने इन्होने कुछ बुरी फ़िल्में बना कर हम सब को बेहद निराश किया। साल 2003 में आई फिल्म ‘लव एट टाइम स्क्वायर’ में देवानंद कुछ नए कलाकारों के साथ नज़र आये थे। ये एक ट्रायंगल लव स्टोरी थी जहां देवानंद लीड एक्ट्रेस के पिता के रूप में थे। फिल्म में इनकी इतनी खरं एक्टिंग और बेकार एडिटिंग देखने को मिली कि इस फिल्म को दोबारा देखने कि कोई हिम्मत नहीं कर सकता।
जल्लाद नंबर 1
धर्मेन्द्र स्टारर ये फिल्म साल 2000 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में धर्मेन्द्र को वही पुराने हीमैन के अंदाज़ में दिखाने की कोशिश की गई थी। फिल्म बुरी एक्टिंग, ख़राब डायरेक्शन और बकवास डायलॉग का मिश्रण था। धर्मेन्द्र जैसे सुपरस्टार को इस तरह की फ़िल्में शोभा नहीं देती।