आलिया की फिल्म 'राज़ी' ने की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, सभी को छोड़ा पीछे !

    आलिया की फिल्म 'राज़ी' ने की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, सभी को छोड़ा पीछे !

    आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर डायरेक्टर मेघना गुलज़ार की फिल्म 'राज़ी' ने बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ के मार्क को छू लिया है। रिलीज़ होने के 17 दिनों में ही 'राज़ी' ने 102.50 करोड़ की कमाई कर ली है। 2 स्टेट्स और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद ये आलिया की तीसरी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है।

    11 मई को रिलीज़ हुई फिल्म 'राज़ी' ने अपने पहे हफ्ते में 56.59 करोड़, दूसरे में 35.04 करोड़ और तीसरे में 10.87 करोड़ की कमाई की। इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म 'परमाणु' और 'बॉयोस्कोपवाला' को स्पाई थ्रिलर 'राज़ी' ने तगड़ा कम्पटीशन दिया और अपनी कमाई बरक़रार रखी। इसके साथ ही 'राज़ी' दूसरी हीरोइन पर आधारित फिल्म है, जिसने 100 करोड़ क्लब में जगह पायी है। इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने 100 करोड़ कमाए थे और क्योंकि ये फिल्म 'तनु वेड्स मनु' का सीक्वल थी, तो इसे बढ़ावा मिला था। जबकि आलिया की फिल्म ने पूरी तरह अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है।

    फिल्म में दिखाई गयी देशभक्ति और सूझबूझ को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया और यही उन्हें सिनेमाघरों तक खींचकर लाया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने राज़ी को लेकर कई ट्वीट किये।

    असल ज़िन्दगी की घटना पर आधारित फिल्म 'राज़ी' सहमत खान नामक एक कश्मीरी लड़की की कहानी है, जो भारत की रक्षा के लिए एक पाकिस्तान अफसर से शादी की थी और 1971 में होने वाले इंडो-पाक युद्ध से जुड़ी जानकारी भारतीय आर्मी तक पहुंचाकर हमारी मदद की थी। ये फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब कॉलिंग सहमत पर बनी है।