क्या आप जानते हैं ब्लॉकबस्टर हिट हुई इन 15 फिल्मों ने कितने दिनों में कमाए थे 100 करोड़ रुपये?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड की फ़िल्में काफी समय से बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बना रही हैं और अपने और दूसरों के रिकॉर्ड्स को तोड़ भी रही हैं। अब भले ही वो वीक डे के रिकॉर्ड हो, वीकेंड की कमाई का रिकॉर्ड या विदेशों में कमाई। फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्म के र्पोमोतिओं में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और अलग और बेहतर प्लान के साथ प्रचार-प्रसार करते हैं, जिससे उनकी फ़िल्में बॉक्स-ऑफिस के चार्ट्स पर नंबर वन बन सके।
बॉलीवुड फिल्मों के बीच होने वाले क्लैशज़ की वजह से भी फिल्मों की कमाई पर असर पड़ता है और कभी-कभी मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ता है। यही कारण है कि फ़िल्मों की डेट्स बदलती रहती है और उन्हें नुकसान से बचने का मौका मिले। बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर हिट होने वाली फिल्मों को 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाने के लिए यूं तो ज़्यादा समय नहीं लगता है, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। आइये आपको बताते हैं पिछले 3 साल में आईं बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के बारे में जिन्होंने सबसे कम दिनों में कमाए 100 करोड़ !
- 1/14
तनु वेड्स मनु (2015)
कंगना और आर माधवन की इस फिल्म ने 152 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी! इस फिल्म ने 11 दिनों में 100 करोड़ का बिज़नस कर लिया था!
- 2/14
एयरलिफ्ट (2016)
अक्षय कुमार की इस फिल्म 129 करोड़ की कमाई की थी और मात्र 10 दिनों में 100 करोड़ कमाए थे!
- 3/14
बाजीराव मस्तानी (2015)
रणवीर सिंह और दीपिका की इस फिल्म ने कुल 184 करोड़ की कमाई की थी और मात्र 9 दिनों में 100 करोड़ कमाए थे!
- 4/14
बजरंगी भाईजान (2015)
सलमान की सुपरहिट फिल्म ने कुल 320 करोड़ की कमाई की थी और मात्र 3 दिनों में 100 करोड़ कामये थे!
- 5/14
जुड़वा 2 (2017)
साल 2017 ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में से एक 'जुड़वा 2' ने 138 करोड़ की कुल कमाई की थी और मात्र 8 दिनों ने 100 करोड़ की कमाई की थी!
- 6/14
गोलमाल 4 (2017)
इस कॉमेडी फिल्म ने कुल 167 करोड़ की कमाई की थी और मात्र 4 दिन में 100 करोड़ की कमाई की थी!
- 7/14
दंगल (2016)
- 8/14
सुल्तान (2016)
- 9/14
एम एस धोनी (2016)
- 10/14
प्रेम रतन धन पायो (2015)
- 11/14
रईस (2017)
- 12/14
टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017)
- 13/14
टाइगर जिंदा है (2017)
- 14/14
पद्मावत (2018)
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें