दिसंबर में रिलीज़ होने वाली इन 5 फ़िल्मों को पद्मावती की रिलीज़ डिले होने से होगा इतना फायदा !

    दिसंबर में रिलीज़ होने वाली इन 5 फ़िल्मों को पद्मावती की रिलीज़ डिले होने से होगा इतना फायदा !

    इस बार दिसंबर में 2017 के बॉलीवुड के बॉक्स-ऑफिस की किस्मत पलटने का दम था। इस महीने में 2017 की दो सबसे बड़ी फ़िल्में - संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती', जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर हैं और कैटरीना कैफ संग सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब 'पद्मावती' डिले हो चुकी है और हो सकता है कि ये फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज़ हो। लगता है इस फिल्म के डिले होने से छोटे प्रोडक्शन हाउस अपनी फिल्म के लिए फायदा निकालने में लग जायेंगे।

    'पद्मावती' के डिले होने से दिसंबर में आने वाली लगभग हर फिल्म की रिलीज़ डेट बदल गयी है। लेकिन क्या 'पद्मावती' के डिले से इन्हें सही में कोई फायदा मिलेगा? अगर हां, तो इनके भाग्य का दरवाज़ा कितना खुलेगा। आइये देखें -

    1. तेरा इंतज़ार

    सनी लियॉनी और अरबाज़ खान स्टारर इस फिल्म की रिलीज़ डेट 24 नवंबर से 1 दिसंबर कर दी गयी है। हो सकता है कि इस फिल्म को सेमि-अर्बन और छोटे इलाकों में फ़ायदा मिले, लेकिन इससे इस फिल्म को शहरों के कलेक्शन में कोई ख़ास फायदा नहीं मिल सकता। इस फिल्म को 'पद्मावती' के डिले से सबसे कम फायदा होने वाला है।

    2. मानसून शूटआउट

    ये फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज़ होना तय हुई थी लेकिन अब इसको बदलकर 8 दिसंबर कर दिया गया है, जिससे ये ज़्यादा समय तक बॉक्स-ऑफिस पर टिकी रहे। अब इसका कलेक्शन बेहतर होगा, क्योंकि इस फिल्म के पास 'टाइगर ज़िंदा है' के रिलीज़ होने से पहले के 2 हफ्ते हैं। लेकिन इस फिल्म का एक बार फिर फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' के साथ क्लैश हो रहा है।

    नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी की पिछली फिल्म 'बाबुमोशाई बंदूकबाज़' की सफलता देखि जाए तो नवाज़ की बेहतरीन परफॉरमेंस दर्शकों को सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में खींच कर लाने के लिए काफी है। 'फुकरे रिटर्न्स' से क्लैश के बावजूद भी इस फिल्म के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन पर काफी अच्छा असर पड़ने वाला है।

    3. फुकरे रिटर्न्स

    फुकरे रिटर्न्स की रिलीज़ डेट 8 दिसंबर तय हुई थी लेकिन 'पद्मावती' की रिलीज़ डेट आने के बाद इस फिल्म की डेट आगे बढ़ा दी थी। लेकिन अब जब 'पद्मावती' डिले हो गयी है तो 'फुकरे रिटर्न्स' की डेट को वापस 8 दिसंबर कर दिया गया है। 'फुकरे रिटर्न्स' को डिले काफी फायदा होने वाला है क्योंकि एक तरफ से देखा जाए तो ये फिल्म भी इस महीने आने वाली बड़ी फिल्म है। फिल्म 'फुकरे' भी दर्शकों का काफी दिल जीत चुकी है और बहुत से फैंस हैं जो इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सलमान की 'टाइगर ज़िंदा है' के आने से पहले 'फुकरे रिटर्न्स' को कलेक्शन के लिए दो हफ्ते मिलेंगे। इस को 'पद्मावती' की डिले का सबसे ज़्यादा फायदा मिलेगा।

    4. सल्लू की शादी

    ये फिल्म 8 डेमेबर को रिलीज़ होगी और इसकी कहानी दुनियाभर के सलमान खान फैंस के दिमाग में चलने वाले एक सवाल पर है - भाई की शादी कब होगी? इस फिल्म ने अभी तक कोई हलचल भी शुरू नहीं की है और इसे लिमिटेड दर्शक देखने आएंगे। इसीलिए लगता यही कि इस फिल्म के कलेक्शन पर 'पद्मावती' के डिले का कोई असर नहीं पड़ेगा।

    5. टाइगर ज़िंदा है

    इस फिल्म की सूरत को देखते ही आप इसे एक हिट घोषित कर सकते हैं। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। 'पद्मावती' और 'टाइगर ज़िंदा है' के बीच पहले से ही गैप था लेकिन अब 'पद्मावती' के रिलीज़ ना होने की वजह से सलमान की फिल्म को ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन्स मिलेंगी। इसके साथ ही इस फिल्म के विदेशी कलेक्शन में भी असर पड़ेगा क्योंकि ये फिल्म ज़्यादा विदेशी स्क्रीन्स पर भी कब्ज़ा करेगी। लम्बे वीकेंड के साथ ये फिल्म दिसंबर पर राज करेगी और इसका कलेक्शन ज़बरदस्त होगा। इसी के साथ अब ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनेगी।

    ध्यान दें : कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' भी 24 नवंबर की जगह 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी। लेकिन अगर इस फिल्म को 24 नवंबर को ही रिलीज़ किया जाता तो इसका कलेक्शन बढ़िया होता। हालांकि इसके देर से रिलीज़ होने का एक कारण सेंसर बोर्ड से इसे सर्टिफिकेट ना मिलना है।

    आप कौन-सी फिल्म देखेंगे?