2018 में आयी 6 फ़िल्में जो आपको लगता है फ्लॉप हुई लेकिन असल में फ्लॉप नहीं हैं !

    2018 में आयी 6 फ़िल्में जो आपको लगता है फ्लॉप हुई लेकिन असल में फ्लॉप नहीं हैं !

    ये बताना अब ज़रूरी नहीं है कि बॉलीवुड के लिए साल 2018 बहुत अच्छा रहा है। इस साल बढ़िया कहानी और कंटेंट वाली फिल्मों ने बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को टक्कर दी और आगे भी निकली। इस साल जहाँ छोटे बजट वाली फिल्मों ने बढ़िया कमाई की वहीं बड़े बजट वाली फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। लेकिन इस साल कुछ ऐसी भी फ़िल्में आई, जो ना तो हिट हुई और ना ही फ्लॉप।

    आइये आपको बताते हैं इस साल उन फिल्मों के बारे में जो आप सोचते हैं कि फ्लॉप हुईं लेकिन असल में फ्लॉप नहीं हैं।

    परी - अनुष्का शर्मा की इस हॉरर फिल्म ने भले ही बहुत लोगों को थिएटर से भगाया हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये फिल्म फ्लॉप हुई थी। छोटे बजट में बनी अनुष्का की फिल्म 'परी' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक बिज़नस किया था और 25 करोड़ कमाए थे।

    5 Films From 2018 That Are Were NOT Flops Despite The Wishful Thinking Of Many

    हेट स्टोरी 4 - चाहा तो हम सभी ने था कि ये अजीब डायलॉग वाली फिल्म फ्लॉप हो जाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उर्वशी रौतेला, करण वाही और विवान भाटेना की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20.4 करोड़ का बिज़नस किया था।

    5 Films From 2018 That Are Were NOT Flops Despite The Wishful Thinking Of Many

    अक्टूबर - एक साधारण लेकिन उलझी हुई लव स्टोरी, जिसे डायरेक्टर शूजित सरकार ने बनाया था। वरुण धवन और बनिता संधू स्टारर ये फिल्म बेहद खूबसूरती से बनाई गयी थी लेकिन दुर्भाग्यवश जनता इस फिल्म की तरफ आकर्षित नहीं हुई। वरुण धवन की परफॉरमेंस को इस फिल्म में पसंद किया गया और बनिता को भी सराहना मिली थी। ऑक्टोबर बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी और इस फिल्म ने 45.36 करोड़ की कमाई की थी।

    5 Films From 2018 That Were NOT Flops Despite The Wishful Thinking Of Many

    रेस 3 - रेस फ्रैंचाइज़ी के सलमान खान के हाथों में आने के बाद बनी फिल्म रेस 3 में हम सभी ने काफी खराब डायलॉग सुने और काफी खराब कहानी और ड्रामेटिक एक्शन देखा। रेस 3 ने बॉबी देओल का करियर बॉलीवुड में एक बार फिर शुरू किया। इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फ़र्नांडिज़, डेज़ी शाह, सकीब सलीम और अनिल कपूर थे। काफी खराब रिव्यू के बावजूद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 169 करोड़ की कमाई की और फ्लॉप नहीं हुई।

    5 Films From 2018 That Are Were NOT Flops Despite The Wishful Thinking Of Many

    सोरमा - हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की ज़िन्दगी पर बनी फिल्म सूरमा भी एवरेज रही थी। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू ने अच्छा काम किया था। जहाँ कई लोगों को लगा कि फिल्म और बेहतर बन सकती थी वहीं बाकियों का मानना था कि ये देखने लायक फिल्म है। सूरमा ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की कमाई की थी।

    5 Films From 2018 That Are Were NOT Flops Despite The Wishful Thinking Of Many

    बाज़ार - सैफ अली खान की इस फिल्म का ज़िक्र बहुत समय पहले हुआ था और फिर इसके कम चर्चे और ठीक से प्रमोशन ना होने पर काफी जनता को इसके आने के बारे में जानकारी भी ठीक से नहीं थी। बिज़नस टाइकून बने सैफ की परफॉरमेंस इस फिल्म में बढ़िया थी और कम लोकप्रियता के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर 29 करोड़ रुपये कमाए थे और फ्लॉप होने से बची थी।

    2018 में आयी 6 फ़िल्में जो आपको लगता है फ्लॉप हुई लेकिन असल में फ्लॉप नहीं हैं !