बॉलीवुड की इन 7 फिल्मों ने दुनियाभर में की 500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
दुनियाभर की लीडिंग फिल्म इंडस्ट्रीज में से एक, बॉलीवुड, धीरे-धीरे अपनी फिल्मों के आर्थिक महत्व को समझ रहा है। बॉलीवुड के दुनिया भर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं। बॉलीवुड में पहले भी बहुत सी ऐसी फ़िल्में रही हैं, जिन्होंने विदेशों में बेशुमार कमाई की है। लेकिन ऐसी फिल्मों की संख्या काफी कम है और ये साल में एक ही बार अति हैं।
लेकिन अब समय बदल रहा है और इसी के साथ बॉलीवुड की फ़िल्में ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। स्टार्स जैसे शाहरुख़ खान, ऋतिक रोशन, सलमान खान, आमिर खान आदि विदेशों में बी फेमस हैं और विदेशी बॉक्स-ऑफिस पर भी उनकी फ़िल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं। इसके साथ ही आजकल के यंग स्टार्स की फिल्मों को भी विदेशों में पसंद किया जा रहा है। आइये आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन 7 फिल्मों के बारे में, जिन्होंने दुनियभर में की 500 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई।
7. टाइगर ज़िंदा है - सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' फ़िलहाल दुनियाभर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 7वे नंबर पर है। इस फिल्म ने अभी तक लगभग 517 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बिज़नेस कर लिया है। ये फिल्म रिलीज़ होने के बाद से ही रिकार्ड्स तोड़ने में लगी हुई है।

6. धूम 3 - विलेन बने आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' साल 2013 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी और इसी फिल्म ने दुनिया भर में 558 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

5. सुलतान - अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुलतान' ने दुनियाभर में 589 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

4. बजरंगी भाईजान - साल 2015 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सलमान खान की इस फिल्म ने दुनियाभर में 775 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

3. बाहुबली 2 - डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्ज़न ने दुनियाभर में 830 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है।

2. पीके - आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'पीके' ने साल 2014 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में 831 करोड़ रुपये कमाए हैं।

1. दंगल - आमिर खान की दंगल की जितनी तारीफ की जाये कम है। ये फिल्म बॉलीवुड की अभी तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1893 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें