क्या फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' करेगी बॉक्स-ऑफिस पर कुछ तगड़ा कमाल ?

    क्या फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' करेगी बॉक्स-ऑफिस पर कुछ तगड़ा कमाल ?

    2018 की शुरुआत में आई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। लेकिन एक बार फिर सोनाक्षी अपनी नई फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ के साथ दर्शकों के बीच लौट रही हैं और इस बार उनके साथ हैं जिमी शेरगिल और पंजाबी फिल्मों के स्टार जस्सी गिल। सोनाक्षी की ये फिल्म, 2016 में आई सरप्राइज हिट फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल है। 

    2 साल बाद सीक्वल लेकर आ रहे डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़ को यकीनन इस फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद होगी। ‘हैप्पी भाग जाएगी’ एक स्लीपर हिट थी यानी किसी को भी इस फिल्म से कमाई की उम्मीद नहीं थी, लेकिन इस फिल्म ने अपनी कमाई से अच्छे-अच्छों को हैरान कर दिया। ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ से बॉक्स-ऑफिस पर किस तरह की कमाई की उम्मीद की जा सकती है, आइए आपको बताते हैं-

    बजट

    ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ का बजट लगभग 25 करोड़ है जो कि पिछली फिल्म के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है। 20 करोड़ के बजट में बनी ‘हैप्पी भाग जाएगी’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 39 करोड़ की कमाई की थी। बजट थोड़ा सा ज्यादा करने का कारण ये भी हो सकता है कि इस फिल्म की शूटिंग भारत के साथ-साथ चाइना में भी हुई है। अब अगर बजट ज्यादा है तो फिल्म को कमाई भी ज्यादा करनी होगी।

    स्टारकास्ट

    ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल, जस्सी गिल और पियूष मिश्रा जैसे कलाकार हैं। पहली फिल्म के एक्टर्स डायना पेंटी और अली फज़ल भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल में हैं। इस लिहाज से देखें तो फिल्म की स्टार वैल्यू पहली फिल्म से थोड़ी ज्यादा है। पंजाबी सिंगर एक्टर जस्सी गिल की मौजूदगी, पंजाब साइड के दर्शकों को फिल्म के लिए थिएटर तक ला सकती है।

    कॉमेडी

    फिल्म के ट्रेलर से ही एक चीज़ जो सभी को मजेदार लग रही है, वो है फिल्म की कॉमेडी। जिमी शेरगिल बहुत दिन बाद कॉमेडी करते नज़र आ रहे हैं और  उनके साथ जस्सी गिल का पंजाबी ह्यूमर और भी जंच रहा है। पिछली फिल्म में अपनी कॉमेडी से हैरान कर देने वाले सीरियस एक्टर पियूष मिश्र की मौजूदगी भी कॉमेडी को मजेदार बनाएगी।

    गाने

    ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ का म्यूजिक मजेदार है। इसके 2 गाने ‘चिन चिन चू’ और ‘स्वैग सहा नहीं जाए’ बहुत पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म के गाने, फिल्म के टेस्ट और फ्लेवर को सूट कर रहे हैं और फिल्म को हिट कराने का ये भी एक बड़ा कारण हो सकते हैं।

    स्क्रीन

    ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ स्टैण्डर्ड के हिसाब से थोड़ी छोटी बॉलीवुड फिल्म है और ये 1000-1500 के लगभग स्क्रीन पर रिलीज होगी। ये उस तरह की फिल्म है, जिन्हें जुबानी प्रचार से ज्यादा फायदा पहुँचता है।

    ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी को टक्कर देने के लिए बॉक्स-ऑफिस पर पहले से ही दो बड़ी फ़िल्में ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ मौजूद हैं। हालांकि बॉलीवुड में स्लीपर हिट्स के सीक्वल का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इस हिसाब से अगर ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी, पहले दिन 3 से 4 करोड़ की शुरुआत कर लेती है तो इसे बहुत अच्छा माना जाएगा।