क्या ख़त्म होने की कगार पर है ऐश्वर्या राय का फ़िल्मी करियर ?

    क्या ख़त्म होने की कगार पर है ऐश्वर्या राय का फ़िल्मी करियर ?

    आज बॉलीवुड एक्टर्स दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहे हैं और उन्हें हॉलीवुड फिल्मों में पहचाना जा रहा है। लेकिन आज से लगभग 20 साल पहले ही जिस भारतीय सेलेब्रिटी को लोगों ने पहचाना था, वो ऐश्वर्या राय थीं। 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली ऐश्वर्या राय, अभी तक दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार हैं और वो उन शुरूआती बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं, जिन्हें हॉलीवुड फिल्मों में रोल मिलने शुरू हुए। इधर बॉलीवुड में भी ऐश्वर्या एक समय टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक रही हैं। ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में ऐश्वर्या को, लोगों ने खूब पसंद किया। 

    लेकिन पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में ऐश्वर्या का समय ठीक नहीं चल रहा। 1997 में अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली ऐश्वर्या, सलमान खान के साथ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ करने के बाद, बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस बन कर उभरीं। 2010 में आई पीरियड ड्रामा फिल्म ‘जोधा-अकबर’ में उनके काम को बहुत तारीफ़ मिली, लेकिन इसके बाद उन्होंने प्रेगनेंसी की वजह से फिल्मों से 5 साल का लम्बा ब्रेक लिया। 2015 में ऐश्वर्या ने दोबारा फिल्मों में वापसी की, मगर उनकी वापसी कुछ ख़ास नहीं रही। वापसी करने के लिए ऐश्वर्या ने संजय गुप्ता की फिल्म ‘जज़्बा’ को चुना। 

    इस फिल्म में ऐश्वर्या के कोस्टार, इरफ़ान खान थे, जिनकी एक्टिंग का लोहा पूरी दुनिया मानती है। लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म नहीं पसंद आई। बहुत सारे क्रिटिक्स ने भी ऐश्वर्या की परफॉरमेंस को औसत ही बताया और ‘जज़्बा’ फ्लॉप हो गई। ‘जज़्बा’ के बाद ऐश्वर्या राय की अगली फिल्म ‘सरबजीत’ थी। पाकिस्तान में कैद भारतीय सरबजीत सिंह की कहानी पर आधारित इस फिल्म को लेकर सभी को बहतु उम्मीदें थीं। फिल्म रिलीज़ होने के बाद क्रिटिक्स ने ऐश्वर्या की परफॉरमेंस को काम चलाऊ ही बताया और कईयों ने तो ऐश्वर्या की तीखी आलोचना भी की। 

    ये फिल्म भी बॉक्स-ऑफिस पर कुछ ज़्यादा कमाल नहीं कर सकी, हालांकि अपना बजट निकालने में तो कामयाब हो गई। 2016 में ऐश्वर्या ने रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की। ये फिल्म तो बहुत ज़बरदस्त हिट हुई, लेकिन इसमें ज्यादा क्रेडिट रणबीर और अनुष्का का ही है। ऐश्वर्या का रोल इस फिल्म में बहुत बड़ा नहीं था, उनके किरदार को एक्सटेंडेड कैमियो कहा जा सकता है। 

    उनकी अगली फिल्म, हाल ही में आई ‘फन्ने खां’ है। ये फिल्म भी फ्लॉप घोषित करने की कगार पर है और ऐश्वर्या की परफॉरमेंस की कोई खास तारीफ नहीं हुई। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ऐश्वर्या राय का करियर अब ठप्प होने की कगार पर है ? ऐश्वर्या के पास आने वाले समय में 3 फ़िल्में हैं। ‘गुलाब जामुन’ में वो अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ काम करेंगी और उनके पास सरोगेसी पर एक फिल्म ‘जैस्मीन’ है। 

    इसके अलावा पुरानी हिट फिल्म ‘रात और दिन’ के रीमेक में भी ऐश्वर्या काम करेंगी। इसका मतलब ये है कि ऐश्वर्या के पास फिलहाल काम तो काफी है, लेकिन देखने ये होगा कि वो इन फिल्मों में अपनी परफॉरमेंस के साथ कितना न्याय कर पाती हैं। क्या ये फ़िल्में ऐश्वर्या को वापिस टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ में खड़ा कर पाएंगी ? या फिर ऐश्वर्या का करियर पूरी तरह ख़त्म हो जाएगा ? ये बात तो उनकी अगली फिल्मों की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगी। लेकिन एक बात तो तय है, फिलहाल बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय की जगह कुछ ख़ास पक्की नहीं दिखती।