वीकेंड की शुरुआत में ही धीमी पड़ी फिल्म कलंक की कमाई, शनिवार को कमाई इतने करोड़ !

    वीकेंड की शुरुआत में ही धीमी पड़ी फिल्म कलंक की कमाई !

    वीकेंड की शुरुआत में ही धीमी पड़ी फिल्म कलंक की कमाई, शनिवार को कमाई इतने करोड़ !

    आलिया भट्ट और वरुण धवन की मल्टी-स्टारर फिल्म कलंक की कमाई दिन-ब-दिन घटती जा रही है। ये फिल्म बुधवार 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसा माना जा रहा था कि कलंक इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से होगी, लेकिन कमाई देखकर अब सभी की सोच में बदलाव आ गया है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। रिलीज़ के चार दिनों में फिल्म ने सिर्फ 54.40 की कमाई की है।

    फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिक्स रिस्पॉन्स मिला। जहां पहले दिन इसने एडवांस बुकिंग का फायदा उठाया था वहीं बाकी दिनों में ये ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक, कलंक ने पहले दिन भारत में 21.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन इसने 11.45 करोड़, तीसरे दिन 11.60 करोड़ और चौथे दिन यानी शनिवार को 9.75 करोड़ रुपये ही कमाये। ये चार दिन मिलाकर फिल्म की कुल कमाई 54.40 करोड़ रुपये हो गयी है।

    बता दें कि ये फिल्म भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और दुनियाभर में 5300 स्क्रीन्स पर रिलीज की गयी है। कलंक में करण जौहर ने 1945 की लवस्टोरी को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। इस फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट के अलावा आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित भी हैं।