'पंगा' बॉक्स ऑफिस: कंगना की फिल्म को वीकेंड पर मिल रहा फायदा, जानिए दो दिन का कलेक्शन
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
कंगना रनौत की फिल्म पंगा ने पहले दिन तो ज्यादा कमाल नहीं किया। लेकिन दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा उछाल मिला। 'पंगा' ने पहले दिन 2.70 करोड़ कमाए और दूसरे दिन 5.61 करोड़ रुपये। फिल्म का कुल कलेक्शन 8.31 करोड़ रुपये हो गया है। कंगना की फिल्म का कलेक्शन बहुत ज्यादा अच्छा तो नहीं हुआ लेकिन जो भी फिल्म देख रहा है वो इसकी तारीफ कर रहा है। फिल्म क्रिटिक्स ने भी 'पंगा' की तारीफ की है।
#Panga flies high on Day 2... Glowing word of mouth has come into play... Witnesses excellent growth across metros... Improves in multiplexes of Tier-2 cities... Needs to cover lost ground on Day 3 [#RepublicDay]... Fri 2.70 cr, Sat 5.61 cr. Total: ₹ 8.31 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2020
क्यों हो रहा है धीमा कलेक्शन?
इस फिल्म के आगे सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि अजय देवगन की बड़ी रिलीज़ ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ अभी भी बॉक्स-ऑफिस पर बराबर टिकी हुई है और अधिकतर दर्शक इसी फिल्म में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके अलावा वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी से भी फिल्म को कड़ी टक्कर मिली है।
'पंगा' को अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं। फिल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता भी अहम रोल में हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें