बॉक्स-ऑफिस: आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' और दीपिका की 'पद्मावत' को पछाड़ आगे निकली 'पैड मैन' !

    बॉक्स-ऑफिस: आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' और दीपिका की 'पद्मावत' को पछाड़ आगे निकली 'पैड मैन' !

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पैड मैन' ने अपनी शुरुआत के चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। 60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महिलाओं के मेंस्टुरल हाइजीन और सैनिटरी नैपकीन जैसे मुद्दे पर बनी है। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है।

    9 फरवरी को रिलीज हुई खिलाड़ी कुमार की फिल्म 'पैड मैन' देश और दुनिया में कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' को भी पीछे छोड़ दिया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार, 'पैड मैन' ने पहले वीकेंड पर 10.50 मिलियन डॉलर (67 करोड़ रु.) की शानदार कमाई की। रमेश बाला के मुताबिक, 9 से 11 फरवरी के बीच आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 8.74 मिलियन डॉलर (56 करोड़ रु.) कमाए हैं। तो वहीं दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावत' ने 5.60 मिलियन डॉलर (35.9 करोड़ रु.) की है।

    बता दें कि 19 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 25 दिनों में चीन से 111.83 मिलियन डॉलर (719 करोड़ रु.) कमा लिए हैं और भंसाली ने फिल्म 'पद्मावत' ने रिलीज़ के 18वें दिन तक देश में 250 करोड़ रु. से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

    अब 'पैड मैन' आगे क्या कमाल करती है, ये देखने वाली बात होगी !